18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - रूर्वन मिशन के तहत ग्रामीणों का पलायन को रोका जाना...

बोकारो – रूर्वन मिशन के तहत ग्रामीणों का पलायन को रोका जाना है- डीडीसी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन चंदनकियारी ब्लाक के अंतर्गत सियालजोरी कलस्टर में शहरी क्षेत्र का मूलभूत सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की योजना है

बोकारो :- उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में अपने कार्यालय कक्ष में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना से सम्बंधित बैठक आयोजित किया। बैठक में सभी संबंधित विभाग से Converngens और CGF राशि परियोजना को निर्धारित समय सीमा के साथ प्रगति का गति देने के लिए निर्देश दिया गया है ताकि सियालजोरी क्लस्टर की आर्थिक स्थिति मजबुत हो सकें। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन चंदनकियारी ब्लाक के अंतर्गत सियालजोरी कलस्टर में शहरी क्षेत्र का मूलभूत सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की योजना है।
■ रूर्वन मिशन के तहत ग्रामीणों का पलायन को रोका जाना है-
उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद ने बताया कि रूर्वन मिशन के तहत ग्रामीणों का पलायन को रोका जाना है और शहरी क्षेत्र का मूलभूत सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की सरकार की निश्चित योजना के रुप में रूर्बन क्लस्टर में उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सारी मूलभूत सुविधाएं जैसे रोजगार से सम्बन्धित मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मिनी राइस मिल, किताब कोपी बनाने वाली केंद्र, मुर्गी पालन केंद्र, पशुशेड, नाडेप, वार्मी पीट, पेय जल से सम्बन्धित मिनी जल मीनार, चापाकल, RO ATM, शिक्षा संबंधित मॉडल स्कूल, स्मार्ट क्लास, मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य से संबंधित स्वास्थ्य केंद्र, पशु स्वास्थ्य केंद्र, खेल से संबंधित, outdoor स्टेडियम, इंदौर स्टेडियम इत्यादि पर कार्य किया जाता है।
बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी श्रीमती वेदवंती कुमारी, वरीय लेखा पदाधिकारी श्री पंकज दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments