खूंटी – आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन(भा.प्र.से) की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने हेतु बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये गए।उपायुक्त द्वारा जिले में बिजली व्यवस्था को बेहतर एवं सुदृढ़ करने हेतु सब स्टेशन एवं पावर ट्रांसमिशन लाइन के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी।बैठक के दौरान बिजली विभाग के सम्पूर्ण कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग से संबंधित सभी लंबित कार्यों को सुचारू रूप से निष्पादन कराने हेतु जिले में लंबित कार्य समय-सीमा में पूर्ण किये जाए। उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण के कार्यों में लापरवाही नहीं बरती जाय, इसके लिये उचित मानिटरिंग भी की जानी चाहिए।