अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट एवं प्रखंड अंतर्गत संचालित मनरेगा योजना का किया निरीक्षण
बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण आज अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला श्री अमर कुमार के द्वारा किया गया। दिलाहरा गांव के फुदन हेम्ब्रम के जमीन पर मेड़बंदी निर्माण, लखमन हेम्ब्रम के जमीन पर ट्रेंच कटिंग, कसफलिया गांव में रामचंद्र सोरेन के जमीन पर CPT निर्माण, कंदरा मुर्मू, लिटा मुर्मू के जमीन पर बागवानी, अर्जुनबेरा गांव में माताल मंडी के जमीन पर बागवानी, हनबहुतिया गांव में बाघराय सोरेन के जमीन पर बागवानी, पुतलियाशोल गांव में पुरुषोत्तम महाकुड़ के जमीन पर मेड़बंदी का निर्माण का निरीक्षण किया गया। साथ में अंचल अधिकारी श्री हीरा कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मुखिया प्रतिनिधि, उप मुखिया आदि उपस्थित थे।साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला द्वारा बहरागोड़ा प्रखंड के जामशोला एवं दारिशोल चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इंट्री रजिस्टर की जाँच की गई साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अंतर्राज्यीय आंगतुकों को बिना जाँच किये जिले में प्रवेश नहीं दिया जाना है। इस दौरान चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मास्क नियमित प्रयोग करने तथा अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों की उपलब्धता जैसे सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर की जांच की गई। साथ ही निदेश दिया गया कि दूसरे राज्य से जो भी व्यक्ति आएं उनका इन्ट्री के पश्चात होम क्वारंटाइन की नोटिस तथा आवश्यक सावधानियां बरतने के संबंध में जानकारी अवश्य दें। मौके पर अंचल अधिकारी श्री हीरा कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।