18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiसांसद सेठ द्वारा कल एक लाख लड्डू सभी विधानसभा में वितरण किया...

सांसद सेठ द्वारा कल एक लाख लड्डू सभी विधानसभा में वितरण किया जाएगा

एक लाख लड्डू सभी विधानसभा में वितरण किया जाएगा

रांची – कल 5 तारीख को अयोध्या में भव्यराम मंदिर के आधारशिला पूजन का आयोजन हो रहा है इसी के निमित कल पूरे देश भर में दीपोत्सव मनाया जाएगा सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी सांसद सेठ के द्वारा कल सभी 6 विधानसभा रांची, हटिया, कांके,खीजरी, सिल्ली , ईचागढ, के सभी मंडल में उत्सव के रुप में मनाया जाएगा और लड्डू का वितरण किया जाएगा इसके लिए सांसद सेठ के आवास पर लड्डू तैयार किया जा रहा है सांसद सेठ के द्वारा सर्व प्रथम प्रसाद का भोग तपोवन मंदिर में लगाई गई पूजा के उपरांत पैकेट बनाने का काम प्रारंभ हुआ इस काम में सांसद सेठ सहित भाजपा कार्यकर्ता पैकेट बनाने में जुटे हुए हैंसांसद सेठ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कल भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है कल यानी 5/8/2020 सभी लोग 12:10 से 12:20 तक अपने-अपने घरों में शंख घंटा, ढोल, बजाएं संध्या 7 बजे सभी अपने-अपने घरों में दीप जलाएं एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें सभी लोग अपने-अपने घरों में प्रतिष्ठान में महावीर झंडा अवश्य लगाएं सांसद सेठ ने कहा कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का आधारशिला रखेंगे आइए हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक छन का गवाह बनें और इसे उत्सव के रूप में मनाएं , यह जानकारी सांसद प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने दी

Most Popular

Recent Comments