37.1 C
New Delhi
Monday, April 7, 2025
HomeLocal NewsKodermaकोडेरमा - 29 संक्रमित मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर...

कोडेरमा – 29 संक्रमित मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर घर लौटे

अपर समाहर्ता व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के द्वारा फुल बरसाकर एवं ताली बजाकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी

कोडरमा। कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में आज का दिन कोडरमा के लिये काफ़ी महत्वपूर्ण और राहत का रहा। आज जिले के 29 मरीजों ने कोरोना बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की। इन सभी मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। कुल 29 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के उपरांत आज उन्हे अपर समाहर्ता अनिल तिर्की व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा फुल बरसाकर एवं ताली बजाकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी। अपर समाहर्ता ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम सब मिलकर इस लड़ाई को जरूर जितेंगे।’उन्होने सभी स्वस्थ हुये मरीज एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने लोगो से अपील किये कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। अनिवार्य रूप से मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। उन्होंने कोडरमा जिला वासियों से अपील किया कि अनिवार्य रूप से स्वयं मास्क पहने तथा अपने बच्चों को भी पहनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयासरत हैं। जिले में अधिक से अधिक लोगों का टेस्टिंग किया जा रहा है। सभी मरीजों को ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया। सभी ने स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर इलाज व देखभाल के लिए आभार जताया। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय भूषण प्रसाद के नेतृत्व में कोविड अस्पताल से 29 निगेटिव आए मरीजों को क्रमवार एंबुलेंस में बैठाकर उनके घर भेज दिया गया। मौके पर जिले के जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एसीएमओ, होली फैमिली हॉस्पिटल का स्टाफ तथा अन्य वरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments