सिल्ली – आज दिनांक 8/08/ 2020 को सिल्ली विधानसभा स्थित झारखंड मोड़ में स्थापित शहीद निर्मल महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण के मौके पर आजसू सुप्रीमों परम आदरणीय श्री सुदेश कुमार महतो जी ने संबोधित करते हुए कहा आज भी शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखण्ड नहीं बन पाया है इसके लिए हम सभी झारखंड वासियों को एकजुटता के साथ एक कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है आएं हम सभी झारखंड वासी शहीद निर्मल दा के सपनों को साकार करने के लिये एक कदम आगे बढ़ाएं ताकि शहीद निर्मल दा का जो सपना था वो साकार हो सके।
इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय नेता जयपाल सिंह, सुनील सिंह, सुशील महतो, संजय सिद्धार्थ, कृष्णा महतो, लक्ष्मण महतो, जिप सदस्य गौतम कृष्णा साहू ,बीना देवी, टुटकी मुखिया परीक्षित महली, लक्ष्मी महतो, शिशुपाल महतो ,अधीर महतो, सुधीर महतो, बुद्धेश्वर महतो, विकास महतो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन