18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - आग लगने के बाद चूरी खदान को सील करने की...

खलारी – आग लगने के बाद चूरी खदान को सील करने की प्रक्रिया तेज

डकरा। सीसीएल के चूरी भूमिगत खदान में लगी आग के बाद से पूरे खदान को सील करने की प्रक्रिया काफी तेजी से किया जा रहा है। कल रात से ही भारी संख्या में यहां पर कामगारों को लगाया गया है। जिनके द्वारा बोरे में बालू भर के खदान के मुहाने को सील करने की प्रक्रिया की जा रही है। वही ऊपर हिस्से से कीमती पाट्र्स को भी हटाया जा रहा है। खदान में पूरी तरह से आवागमन बंद कर दिया गया है। वही सीसीएल के वरीय अधिकारी यहां पर कैंप कर मॉनिटरिंग कर रहे है।ं इस मामले पर सीसीएल के जीएम संजय कुमार ने कहा कि खदान को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वही खदान में आग लगने की सूचना के बाद सीसीएल सेफटी बोर्ड के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सीसीएल सेफटी बोर्ड सदस्य रविंद्रनाथ सिंह ने कहा कि चूरी सीसीएल का पायलट प्रोजेक्ट है। जिसमें 400 करोड रुपए से अधिक खर्च किए गए हैं। इसमें आग कैसे लगी इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Most Popular

Recent Comments