डकरा। झामुमो खलारी प्रखण्ड कमिटी ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 45वां जन्मदिन मनाया। मौके पर उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं ने केक काटा और हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई और षुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान, सचिव राजेश गोप, नंदू मेहता, महेंद्र चैहान, अब्दुल हबीब, दिनेष्वर सिंह, अरुण सिंह, नरेश यादव, विनय सिंह चेरो, सुनील यादव, राम इकबाल, कमलेश चैहान, जैनुल खान, नगीना चैहान, बुल्ला अंसारी, प्रवीण चैहान, हैदर अली, रविन्द्र राम, छोटू राम, अजय महतो आदि उपस्थित थे।