रामगढ़: उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को समाहरणालय ब्लॉक बी स्थित सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम) की समीक्षा की।
उप विकास आयुक्त ने रामगढ़ जिला के लिए निर्धारित एक 11389 शौचालय निर्माण के प्रति हुए कार्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक लेते हुए बचे हुए निर्माणाधीन शौचालयों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के रामगढ़ जिला समन्वयक श्री विश्वनाथ सोनी के द्वारा उप विकास आयुक्त को शौचालय निर्माण के प्रति हो रहे कार्य के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
*समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने अब तक हुए शौचालय निर्माण के प्रति कार्यों पर असंतोष जाहिर किया एवं बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।*
*बैठक के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री राजेश रंजन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक श्री विश्वनाथ सोनी एवं राम कुमार, प्रखंड समन्वयकों एवं सोशल मोबिलाइजर्स सहित अन्य उपस्थित थे।