साहिबगंज – आज अधिकारियों के साथ बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
बाढ़ संभावित क्षेत्रों में वर्तमान वस्तुस्थिति का जायज़ा लिया एवं बचाव के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की । इसके अलावा दियारा क्षेत्रों का भी भ्रमण किया तथा संबंधित अधिकारियों को देख रेख हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नदी में अभी और पानी बढ़ने की संभावना बनी हुई है, ऐसे में स्थिति और बिगड़ सकती है, इसलिए सावधानी बरतते हुए दियारा क्षेत्र से लोग सुरक्षित स्थान में आ जाएं, ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके।
बाढ़ के दिनों में फसल खराब हो जाती है वहां नुकसान का अनुमान लगाया जाए एवं अधिकारियों को क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की हानि न हो और संभावित बाढ़ से बचाव के प्रबंध पुख्ता करने का निर्देश दिया ।
बाढ़ से निपटने के लिए विभागों द्वारा अब तक किए गए प्रबंधों की जानकारी ली और उनसे सभी उपकरण व अन्य सहायक सामग्री तैयार रखने को कहा ।