जिला के कई वरीय अधिकारी रहे उपस्थित
रामगढ़: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य समारोह स्थल सिदो कान्हू मैदान पहुंचे जहां उन्होंने जिला के कई अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस साल स्वतंत्रता दिवस के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई।
उपायुक्त ने सिदो कान्हू मैदान का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को मानसून के मौसम को देखते हुए जमीन के समतलीकरण का कार्य कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम हेतु बनाए जा रहे मंच का निरीक्षण करते हुए मंच को पूर्व के मुकाबले थोड़ा और बड़ा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला नजारत उप समाहर्ता को कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों, अतिथियों एवं अन्य लोगों के बैठने हेतु अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया।
*स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय सिदो कान्हों मैदान में पूर्वाह्न 9ः05 बजे से शुरू होगा। वहीं उपायुक्त गोपनीय शाखा में प्रातः 08ः15 बजे, उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10ः05 बजे, उप विकास आयुकत कार्यालय में प्रातः 10ः10 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 10ः50 बजे , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 10ः55 बजे एवं पुलिस लाईन रामगढ़ में प्रातः 11ः10 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।*
*निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, अंचल अधिकारी रामगढ़, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।