13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurसिंघभूम - उप विकास आयुक्त ने सीएम स्मार्ट ग्राम योजना के तहत...

सिंघभूम – उप विकास आयुक्त ने सीएम स्मार्ट ग्राम योजना के तहत चयनित काटाशोल में संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण

सिंघभूम – उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत द्वारा आज मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना (CM SMART VILLAGE) अंतर्गत जिला पूर्वी सिंहभूम में चयनित पंचायत कांटाशोल, प्रखंड डुमरिया में अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा हेतु क्षेत्र भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सोलर बेस्ड ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, सेनेटरी नैपकिन निर्माण, एवं माइक्रो इकनॉमिक जोन अंतर्गत फ्रूट प्लांटेशन क्षेत्र का भ्रमण किया गया। मौके पर मुखिया कांटा शोल पंचायत, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरिया, अंचलाधिकारी डुमरिया, NEP के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, एवं कार्यकारी एजेंसी कला मंदिर के सहायक अभियंता उपस्थित थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा कार्य मे प्रगति लाने के साथ-साथ CGF अंतर्गत अन्य योजना यथा कॉमन फैसिलिटी सेंटर, MEZ के तहत आचार निर्माण रूम, सॉस निर्माण रूम, hauler मशीन रूम, grinder मशीन रूम एवं अन्य और कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी रूम, आफिस रूम, इलेक्ट्रिसिटी रूम एवं अन्य का किर्यान्वयन हेतु कार्यकारी एजेंसी को निदेश दिया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम स्मार्ट विलेज निर्माण हेतु त्रिपक्षीय MOU ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पूर्वी सिंहभूम, एवं कार्यकारी एजेंसी कला मंदिर, के बीच कार्य अवधि अगले एक साल के लिए बढ़ाए जाने को लेकर किया गया है।

Most Popular

Recent Comments