डकरा। एनके एरिया के एक सीसीएल अधिकारी की पत्नी की इलाज के दौरान मेडिका में निधन के बाद खलारी स्वास्थ्य विभाग के साथ रिम्स से आये स्वस्थ्यकर्मियो ने डकरा और केडीएच ऑफिस में कार्यरत कामगारों का स्वाब सैंपल लिया। डकरा से 70 और केडीएच से 51 लोगों का स्वाब लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा गया। ज्ञात हो कि डकरा अस्पताल से उक्त संक्रमित महिला को 5 अगस्त को रांची रेफर किया गया था। जहां 11 अगस्त को उसकी मौत हो गयी। कोरोना संक्रमण होने खबर के बाद डकरा और केडीएच कार्यालय को सीओ के निर्देश पर 7 अगस्त सील किया गया। उधर श्रमिक नेता अध्यक्ष कृष्णा चैहान ने कहा कि दोनों ऑफिस स्टाफ के अलावे अधिकारी के संभावित संपर्क में आये साइडिंग, जीएम कार्यालय, एरिया माईनस के अधिकारियों व श्रमिक नेताओ का सैम्पल जांच होनी चाहिये ताकि कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सकें।
खलारी – केडीएच और डकरा परियोजना के सीसीएल कामगारों का लिया गया स्वाब सैंपल
कुमार प्रकाश