13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsHazaribaghगोला - बिरसा हरित ग्राम योजना

गोला – बिरसा हरित ग्राम योजना

गोला प्रखंड के साड़म पंचायत के मसरीडिह गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लाभुक रितु लाल महतो के जमीन पर फलदार आम पौधों का पौधारोपण विधायक ममता देवी के निर्देश पर गोला प्रखंड अध्यक्ष रामबिनय महतो व युवा अध्यक्ष मेहता मुरली के द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस राम विनय महतो ने कहा की उपरोक्त योजनाओ के क्रियान्वयन से बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों एंव प्रवासी मजदूरों को उनके अपने ही गांव में रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। इसमें ग्रामीणों एवं प्रवासियों का आजीविका को सुदृढ़ करने साथ ही जिला को जल स्वाबलंबन कि और ले जाने में सहायक होगा, मौके पर प्रदीप कुमार महतो सुरेश रविदास युवा नेता मेहताब राही, लखेश्वर कुमार, टूसो देवी बबीता देवी गीता देवी निरो देवी सत्यानंद महतो जयप्रकाश महतो रवि मुंडा धीरेन महतो केदारनाथ महतो कुलेश्वर महतो आदि शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments