12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBermoबेरमों - राष्ट्रीय सचिव इंटक के श्री कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) जी...

बेरमों – राष्ट्रीय सचिव इंटक के श्री कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) जी ने ध्वजारोहण कर तिरंगा झंडा को सलामी दी

आज दिनांक 15.08.2020 शनिवार को ढ़ोरी 05 नंबर धौड़ा स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ प्रधान कार्यालय में स्वतंत्र भारत के 74वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय सचिव इंटक सह पूर्व अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के श्री कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) जी ने ध्वजारोहण कर तिरंगा झंडा को सलामी दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीएल राकोमसं रीजनल अध्यक्ष श्री गिरिजाशंकर पाण्डेय एवं संचालन राकोमसं ढ़ोरी प्रक्षेत्र सचिव शिवनन्दन चौहान जी ने की।
श्री सिंह ने कहा स्व.इंदिरा गांधी ने कोल इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया जिस वजह से सभी कोयला मजदूर अपने आप को सुरक्षित समझते थे. अभी कोल इंडिया की क्या स्थिति है आप सभी जानते हैं.जितने भी पब्लिक सेक्टर बनें सब कांग्रेस पार्टी का देन था लेकिन अभी की स्थिति में यह केन्द्र सरकार सब बैचने का काम कर रही हैं। मौके पर अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के श्री कुमार गौरव, अध्यक्ष नगर परिषद फुसरो राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, उतम सिंह, राजेश्वर सिंह, केदार सिंह, हरेंद्र सिंह, परवेज अख्तर, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, आंनद राम, आजाद नोनिया, नारायण शर्मा, आजाद बाउरी, संतोष सिंह, जयराम सिंह, मुरारी सिंह, ललन रवानी, राजेन्द्र प्रसाद, राजू प्रसाद, विजय सिंह, अशोक अग्रवाल, शरण सिंह राणा सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के सदस्यगण मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments