खूंटी – 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खूँटी कचहरी मैदान में मुख्य अतिथि उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा जिलावासियों को संबोधित करते हुए अपने अभिभाषण में कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित मंचासीन अधिकारी/पदाधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य व्यक्तिगण, नौजवानों, बच्चों, मीडिया के बन्धुओं तथा दूर-दराज से आये हुए किसान भाईयों एवं बहनों।
74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य सरकार एवं मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएँ। इस अवसर पर मैं देश के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों एवं बलिदानियों को शत्-शत् नमन करता हूँ जिनके अगुवाई में भारत देष आजाद हुआ तथा उस आजादी को बरकरार रखने के लिए हमारे सैनिकों ने शहादत दी है तथा आज भी यह सिलसिला जारी है। हमारे प्रदेष के अग्रणी नायक भगवान बिरसा मुण्डा, शहीद गया सिंह मुण्डा, जयपाल सिंह मुण्डा आदि इसी खूँटी की धरती पर अवतरित हुए तथा अपने बलिदान एवं त्याग से देश को आजाद कराया। उसी आजादी की 74 वीं वर्षगांठ आज हम सब मना रहे हैं। पड़ोसी मुल्कों से कई युद्ध के उपरान्त भी हमने अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखा है तथा आंतरिक शत्रुओं से निबटने में भी हम कामयाब रहे हैं। इसी धरती के सपूत स्व. जावरा मुण्डा ने शत्रुओं से लडते हुए अपना बलिदान दिया है। हम इन सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।
वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद से हम लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन सभी उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक उल्लेख करना संभव नहीं है, परन्तु कुछ खास क्षेत्रों में की गई प्रगति को मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर जरुर रेखाकिंत करना चाहूँगा। वर्तमान स्थिर सरकार के गठन के उपरान्त राज्य एवं जिले ने स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, रोजगार, तथा अन्य सभी क्षेत्रों में आषातीत प्रगति कर रही है।
*स्वास्थ्य विभाग* – वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु जिला प्रषासन द्वारा सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं तथा हर स्तर पर डाॅक्टर, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें, ए0एन0एम0, सहिया, आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं सरकारी कर्मियों के सामुहिक प्रयासों से इस महामारी के रोकथाम का सफल प्रयास किया गया है। खूँटी जिला के खूँटी प्रखण्ड अन्तर्गत एरेण्डा स्थित पाॅलीटेक्निक काॅलेज को पूर्ण रूपेण 400 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है, जहाँ पाॅजीटिव मरीजों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त खूँटी, तोरपा, मुरहू, कर्रा एवं रनियाँ में कुल 07 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है, जहाँ बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर एवं क्षेत्र में पाये जाने वाले पाॅजीटिव मरीजों को क्वारेंटाईन किया जाता है। इन कंटेनमेंट जोन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित अंचलाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
एरेण्डा स्थित डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में किसी भी प्रकार की एमरजेंसी होने पर तीनों पलियों में कुल 09 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति के साथ तीनों पालियों में सी0एच0ओ0 की सेवा भी ली जा रही है। पर्याप्त संख्या में बेड, आॅक्सिजन सिलेंडर, वेन्टिलेटर, जांच कि सुविधा, मरीजों को भोजन की सुविधा के साथ ए-सिम्पटोमैटिक मरीजों को बी-काॅम्पलेक्स, मल्टी विटामीन व विटामीन-सी की दवाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिला में कुल 19 एम्बुलेंस सेवाएँ सक्रिय हैं, जिसमें डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के लिए 108 के दो एम्बुलेंस की सेवाएँ ली जा रही हैं तथा साफ-सफाई एवं पूरे क्षेत्र को सैनिटाईज कराने नगर पंचायत, खूंटी की सेवा ली जा रही है।
इन सबके प्रयास से अबतक 3104 पी0सी0आर0 टेस्ट, 2945 ट्रू-नेट टेस्ट किये गये हैं जो लगातार किये जा रहे हैं। जिसमें अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 328, संक्रमित स्वस्थ्य व्यक्तियों की संख्या 58 एवं मृत व्यक्ति की संख्या 01 है। जिला प्रषासन द्वारा कोविड-19 अस्पताल में अतिरिक्त 200 Stackable Hospital Bed/General Bed उपलब्ध कराया गया है।
*ग्रामीण विकास विभाग* – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य 1160 में से 187 लाभुकों का आवास स्वीकृत किया जा चुका है। बाबा भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य 100 में से 04 लाभुकों के आवास की स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में खूँटी जिला को देष में 18वाँ स्थान प्राप्त है। लाभुकों का नाम Awas+ में पंजीकृत करा लिया गया है। बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ 04 मई, 2020 को माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार द्वारा की गई। यह एक रैयती भूमि पर फलदार वृक्षारोपण बागवानी योजना है। इसके साथ इमारती पौधा भी लगाने का प्रावधान किया गया है। एक गाँव में न्यूनतम 05 एकड़ गैर-मजरूआ जमीन पर 10 लाभुक को फलदार एवं इमारती पौधा के लिए वृक्ष पट्टा देकर वृक्षारोपण किया जा रहा है। सड़क के किनारे रेखीय वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। एक परिवार एक एकड़ या न्यूनतम 50 डिसमील रैयती जमीन में फलदार वृक्षारोपण बागवानी योजना का लाभ ले सकता है। खूँटी जिला में इस वित्तीय वर्ष में अबतक 2026.52 एकड़ में कुल 22,281 पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें कुल 2,820 परिवार लाभान्वित होंगे।
*आपूर्ति विभाग* – पात्र गृहस्थ योजना अन्तर्गत कुल 66566 परिवारों केे कुल 327053 सदस्यों को प्रतिमाह 5 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल एवं गेहूँ) 1 रू0 की अनुदानित दर पर दी जाती है। अन्त्योदय अन्न योजना अन्तर्गत कुल 32793 परिवारों को प्रतिमाह 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल एवं गेहूँ) 1 रू0 की अनुदानित दर पर दी जाती है। चीनी विŸारण योजना अन्तर्गत अन्त्योदय कार्डधारियों के कुल 32793 परिवारों को प्रतिमाह एक किलोग्राम चीनी 22.50 रू0 की अनुदानित दर पर दी जाती है। वत्र्तमान में मुख्यमंत्री (दाल-भात) कैंटीन के कुल 08 केन्द्र एवं विशेष दाल-भात केन्द्र के कुल 12 केन्द संचालित है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 15 थाना लेबल पर अतिरिक्त दाल-भात केन्द्र, 24 विभिन्न जगहों पर स्पेषल दाल-भात केन्द्र संचालित किया गया एवं लाॅकडाऊन से प्रभावित आमजनों एवं प्रवासी मजदूरों को 74 दीदी किचन के माध्यम् से 6,38,528 लोगों को भोजन कराया गया। चूड़ा, गुड़, चना आदि का 2,000 रिलीफ पैकेट बनाकर वितरित किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत कुल 57456 लाभुकों को निःशुल्क (LPG) घरेलु गैस कनेक्शन (सिलेण्डर, चुल्हा, रेगुलेटर सहित) योग्य परिवारोें को दी गई है। डाकिया योजना के तहत् अड़की प्रखण्ड में बिरहोर परिवार के कुल 20परिवारों को प्रतिमाह अनुदानित दर पर 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल एवं गेहूँ) पैकेजिंग कर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, अड़की के निगरानी में उनके निवास स्थान पर उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) अन्तर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत् आच्छादित लाभुकों को माह अप्रैल 2020 से जून 2020 तक प्रति सदस्य 05 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में वितरित किया गया तथा माह जुलाई 2020 से अगस्त 2020 तक प्रति सदस्य 05 किलोग्राम खाद्यान्न (03 कि0ग्रा0 चावल एवं02 कि0ग्रा0 गेहूँ) मुफ्त में दिया जा रहा है। आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत प्रति प्रवासी मजदूर को खाद्यान्न (05 किलोग्राम चावल एवं 01 किलोग्राम चना) की दर से माह मई 2020 एवं जून 2020 तक का खाद्यान्न (चावल एवं चना) एकमुश्त 10 किलोग्राम चावल एवं 2 किलोग्राम चना वितरित किया गया है।
*महिला, बाल विकास समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग* – जिले के सभी 840 आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से छः वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती एवं धातृ माताओं को टीकाकरण पूरक पोषाहार स्कूल पूर्व षिक्षा एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है। तेजस्वनी योजना के तहत् विश्व बैंक के सहयोग से राज्य के 17 जिलों में 14 से 24 आयु वर्ग की किषोरियों एवं युवतियों के आर्थिक सषक्तीकरण का कार्य किया जा रहा है।
*शिक्षा विभाग* – कैरियर पोर्टल के माध्यम् से कैरियर विकल्पों के बारे में छात्रों और षिक्षकों को जागरुक किया जा रहा है। इसमें कैरियर के सभी आयामों पर सीधे बातचीत की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिला के मद से 20 मध्य/उच्च विद्यालयों में छात्रों को तकनीकि षिक्षा से जोड़ने हेतु टैब लैब की स्थापना की गई है जिसके अंतर्गत विद्यालयों में 30-30 टैब दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना अन्तर्गत हरी एवं ताजी सब्जी उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह से सम्बद्ध करने की योजना है। खूँटी जिला के कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो इसके लिए सपनों की उड़ान कार्यक्रम लिया गया है। बच्चों के समग्र विकास हेतु साइंस पार्क की स्थापना, जिला पुस्तकालय का नवीनीकरण, मध्य एवं हाई स्कूलों में Computer Lab, Smart Class के स्थापना के क्रियान्वयन हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
*पेयजल एवं स्वच्छता विभाग*- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अन्तर्गत निम्न योजना क्रियान्वित की जा रही है:-
मुख्यमंत्री जन-जल योजना (SC/ST SCheme) अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति टोलों में सोलर आधारित ग्रामीण जलापूर्ति योजना में कुल 104 अदद लक्ष्य के विरूद्ध 88 अदद योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण है।
मुरहू प्रखण्ड अंतर्गत मुरहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति में है। इस योजना से 1845 अदद गृह जल संयोजन से कुल 9224 की आबादी लाभान्वित होगी।
कर्रा प्रखण्ड अंतर्गत काॅटी बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति में है। इस योजना से 673 अद्द गृह जल संयोजन से कुल 3929 की आबादी लाभान्वित होगी।
तोरपा प्रखण्ड अंतर्गत उड़ीकेल बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति में है। इस योजना से 1909 अदद गृह जल संयोजन से कुल 11130 की आबादी लाभान्वित होगी।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा॰) अंतर्गत:-
ऽ LOB के तहत प्राप्त कुल लक्ष्य- 1000 के विरूद्ध 1000 शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
ऽ NOLB के तहत प्राप्त कुल लक्ष्य- 8612 के विरूद्ध 5380 शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
ऽ स्वच्छ भारत मिषन (ग्रा0), खूँटी अन्तर्गत सामुदायिक षौचालय (CSC) निर्माण किया जाना है। फेज-2 अन्तर्गत जिले में 33 अद्द सामुदायिक षौचालय (CSC) का निर्माण हेतु प्रखण्डवार चयन किया गया है।
*ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले)* – सड़क, बिजली, भवन और सिंचाई से संबंधित आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृत-संकल्प है। आवाम को आवागमन प्रदान करने हेतु राज्य सम्पोषण योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक 70 योजना के विरूद्ध 45 अद्द योजना पूर्ण किया गया है, जिसपर 8890.004 लाख रू0 का व्यय हुआ है तथा ग्रामीण क्षेत्र में 135-50 कि0मी0 पथ निर्मित किया गया है तथा 25 योजना का कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 14वाँ फेज से कुल 58 योजनाओं में 6409.56 लाख की लागत से 161.191 कि0मी0 पक्की बारहमासी सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अबतक 3785.847 लाख व्यय कर अबतक 50 योजनाओं के माध्यम से 139.795 कि0मी0 पक्की सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास हेतु त्ब्च्स्ॅम् मद अन्तर्गत कुल 14607.46 लाख रू0 की लागत से 30 योजनाओं के विरूद्ध अबतक 4320.607 लाख रू0 व्यय कर 63.00 कि0मी0 पथ पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त 08 सड़कों का मजबूतीकरण एवं 60 मीटर लम्बा पुल का निर्माण भी किया गया है।
*जिला कृषि, गव्य विकास एवं मत्स्य विभाग* – प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना अन्तर्गत प्रति किसान 6000 रूपये तीन किस्तों में, खाद, बीज आदि खरीदने हेतु देने का प्रावधान है। 50%अनुदान पर बीज उपलब्ध करायी जाती है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 472.00 क्विंटल बीज वितरित किया गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 90% अनुदान पर टपक एवं फवारा विधि सिंचाई की स्थापना की जाती है। गव्य विकास योजना अन्तर्गत जिले के खूँटी, तोरपा, कर्रा प्रखण्ड के बी.पी.एल. धारी 100 महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है, जिससे उनके आमदनी में वृद्धि एवं बच्चों को शुद्ध दूध की प्राप्ति हो सके। कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना के तहत् जिले के 19 टाना भगत परिवारों को शत् प्रतिषत् अनुदान पर 4-4 गाय निःषुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसपर कुल 32,66,100 रू0 का व्यय किया गया है। डेयरी पशुपालकों को KCCसे आच्छादित करने हेतु 500 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसपर कार्यवाई की जा रही है। पशुपालकों को राज्य के अन्दर, राज्य के बाहर एवं एक दिवसीय प्रषिक्षण का शत् प्रतिषत् लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मत्स्य विभाग द्वारा दो योजना क्रमषः रियरिंग तालाब योजना एवं मत्स्य तालाब का विकास एवं जीर्णोद्धार की योजना ली गई है, जिसमें 4130 लाख मत्स्य स्पाॅन का वितरण 170 जाल एवं फीड की आपूर्ति की जा रही है। मत्स्य जीवी सहयोग समिति को 5 नाव अनुदानित दर पर दिया जायेगा।
*जिला योजना* – खूँटी जिला को भारत के उन चुनिंदा आकांक्षी जिलों में शामिल किया गया है जिसके प्रगति की समीक्षा भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा की जा रही है। इसके तहत जिले के 134 गाँवों में स्वास्थ्य, षिक्षा, गरीबी उन्मुलन, सिंचाई, कृषि, रोजगार सृजन, कौषल विकास, आधारभूत संरचना आदि कार्य कराये जा रहे हैं। खूँटी देष भर के 115 जिलों में 4, 9, 7 एवं 22 वाँ स्थान हासिल किया है। साथ ही साथ षिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान आने पर नीति आयोग द्वारा 3.00 करोड़ रूपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है। स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में भी इस वर्ष 3.00 करोड़ रूपये का अतिरिक्त पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जनभागीदारी से जल संचयन के प्रति खूँटी जिला प्रशासन की पहल पर बोरी बाँध कार्य को 65वें स्काॅच ND समारोह में गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई राषि से कुल 191 योजनाएँ ली गई है जिसमें से 172 योजनाओं का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है तथा शेष योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। विषेष केन्द्रीय सहायता के तहत् विगत तीन वर्षों में कुल 71.6630769 (एकहतर करोड़ छियासठ लाख तीस हजार सात सौ उनहतर) करोड़ रुपये की लागत से 419 योजनाएँ ली गई जिसमें 350 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं शेष योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।
*राजस्व विभाग*- राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम DILRMP अन्तर्गत सभी छः अंचलों में स्ंदक Land record खतियान तथा II On-line किया जा चुका है। दाखिल खारिज के लिए On-Line आवेदन, भू-हस्तांतरण के निबंधन के पश्चात स्वतः नामान्तरण की कार्रवाईOn-Line तथा On-Line लगान रसीद कटाना आदि कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही खूँटी जिले के सभी राजस्व न्यायालय के वाद ON-line किए जा चुके हैं। समाहरणालय खूँटी के भूतल में झारखण्ड के प्रथम माॅडर्न रेकाॅर्ड रूम स्थापित किया गया है, जिसमें खतियान एवं पंजी II तथा भू अभिलेखों का व्द.स्पदम नकल निकालने का कार्य सुगमता पूर्वक सम्पन्न किया जा रहा है। खूँटी जिले में सभी मानकी, मुण्डा, ग्राम प्रधान, डाकुवा एवं पड़हा राजा को सरकार द्वारा निर्धारित राशि के अनुसार प्रत्येक माह सम्मान राशि का भुगतान किया जा रहा है। टाना भगत परिवारों द्वारा धारित भूमि का लगान एवं सेस पूर्ण रूपेण माफ किया जा चुका है। टाना भगत परिवारों को विभिन्न योजना अन्तर्गत यथा 19 परिवारों को 2-2 गाय, 45 (35 प्रधानमंत्री आवास योजना एवं 10 अम्बेडकर आवास योजना) परिवारों को 1-1 अतिरिक्त कमरा निर्माण हेतु 3150000.00 रूपये उपलब्ध कराना, 10 टाना भगत परिवार के बच्चो को रक्षा शक्ति विश्व विद्यालय अन्तर्गत एक वर्षीय पाठयक्रम Certificate in Police Science में नामांकन एवं एक टाना भगत परिवार के छात्रा को ।छड पाठयक्रम में नामांकन कर उनका सर्वांगीन विकास हेतु कार्रवाई की जा रही है। PM- KISAN योजनान्तर्गत इस जिला के 65107 किसानों में से 47976 किसानों के खाते में दो-दो हजार के तीन किस्तों में कुल 6000/- रू0 उपलब्ध करायी गई है।
*विद्युत विभाग* – खूँटी जिला में कुल 733 ग्राम/टोला में 76998 घरों को विद्युत अच्छादित किया जाना है, जिसके विरूद्ध 75600 घरों में विद्युत आपूर्Ÿिा किया जा चुका है। खूँटी जिला में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए छः नये पावर सबस्टेषन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 05 सबस्टेषन केलो (रनियाँ), गम्हरिया (मुरहू), चिरुहातु, कामन्ता (खूँटी) एवं जापुद (तोरपा) में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं सभी विद्युत पावर सब स्टेषन चालू अवस्था में है। सम्पूर्ण बिजली आच्छादन योजना-प्प् के तहत् बचे 38 ग्राम/टोलों में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 07 ग्राम/टोलों में विद्युतीकरण हो गया है। LT नये तार को बदल कर AB Cable सेStringing किया जा रहा है। पुराने ट्रांसफार्मर के स्थान पर नये उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे हैं।
*लघु सिंचाई* – वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 10 अद्द चेकडैम तथा 01 अद्द वीयर सिंचाई योजना का निर्माण पूर्ण कर 2073 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता सृजित किया गया है।
चालू वित्तीय वर्ष में 01 अद्द उद्वह सिंचाई योजना निर्माणाधीन है, जिससे 50 हेक्टेयर खरीफ एवं 11 हेक्टेयर रब्बी की सिंचाई क्षमता सृजित होगी। साथ ही 02 मध्यम सिंचाई योजना का कार्य भी प्रगति पर है।
*पथ निर्माण विभाग* – पथ निर्माण विभाग द्वारा 12 बड़े पथों एवं 08 बड़े पुलों का कार्य प्रगति पर है, जिसपर क्रमषः कुल एकरारित राशि 64515.69285 लाख रू0 एवं 8540.90025 लाख रू0 की राशि समाहित है।
*पंचायती राज* – पंचायती राज विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 14वें वित्तीय आयोग अन्तर्गत प्राप्त आवंटन से सड़के, पेवर्स ब्लाॅक,LED Street Light, सौर आधारित पेयजल योजना का कार्य पूर्ण किया गया एवं 15वें वित्तीय आयोग के मार्ग निदेषों के अनुरूप अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।
*नगर पंचायत* – सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के तहत् खूँटी में अबतक 2218 शौचालय का निर्माण कराया गया है। खूँटी नगर पंचायत को ODF+ घोषित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 2029 के विरुद्ध 1392 आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है, जिसमें प्रत्येक लाभुक को 2,25,000 रू0 अनुदान के रूप में दिया जाता है। शहरी जलापूर्ति योजना के तहत् 1219 परिवारों को जलापूर्ति की जा रही है। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिषन के तहत् अबतक कुल 198 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है, जिसके तहत् कुल 2030 महिला सदस्य हैं। स्वरोजगार हेतु 24 स्वरोजगारियों का टास्क फोर्स के द्वारा अनुमोदित आवेदन विभिन्न बैंकों में भेजा गया है, जिसके अन्तर्गत 04 आवेदन का ऋण स्वीकृत कर आवंटन कर दिया गया है। साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में 02 आश्रयगृह (महिला एवं पुरूष) हेतु व्यवस्था है। अटल मोहल्ला क्लिनिक अन्तर्गत कर्रा रोड, पाहन टोली में एक अटल मोहल्ला क्लिनिक का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नगर पंचायत, खूँटी क्षेत्र अन्तर्गत सभी 19 वार्डों, व्यवसायिक क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों, आवासों, कोविड-19 कोरंटाईन सेंटर एवं Containment Zone में सेनेजाईजेशन, सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव, झाड़ू एवं सफाई कार्य किया जा रहा है। खूँटी नगर पंचायत क्षेत्र में 59.47 करोड़ रूपये की लागत से खूँटी शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति पर है।
*जे0एस0एल0पी0एस0* – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन अन्तर्गत अबतक जिले के 82,962 परिवारों को संगठित किया जा चुका है। 6,263 स्वयं सहायता समूह SHG का गठन किया गया है। 03 प्रखण्ड स्तर पर महिला फेडरेषन की शुरूआत की गई। कुल 4,275 समूहों का बैंक लिंकेज किया जा चुका है, जिसके माध्यम् से उन्हें 1,00,000/- तक का ऋण बिना किसी बैंक सुरक्षा के प्रदत्त किया जाता है। खूँटी जिला में अभी तक चक्रीय निधि RF के रूप में कुल 08 करोड़ 44 लाख 50 हजार (8,44,50,000) तथा सामाजिक निवेष निधि CIF के रूप में कुल 10 करोड़ 98 लाख 54 हजार (10,98,54,000) रूपया अनुदान राषि के रूप में वितरण किया जा चुका है। महिला किसान सषक्तिकरण परियोजना अन्तर्गत दो इमली प्रसंस्करण इकाई, एक आसवन (डिस्टिलेषन) इकाई, एक लाह प्रसंस्करण इकाई, एक चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई व 562 कुकून (रेशम) प्रसंस्करण किसान महिलाओं के सतत् विकास की ओर प्रेरित कर रहे हैं। टेक होम राषन के माध्यम से 84 महिला ग्राम संगठन की दीदीयों प्रत्येक माह 837 आँगनबाड़ी केन्द्रों तक राशन पहुँचाने का काम कर रही हैं। कोविड-19 आपदा के समय में सखी मंडल के दीदीयों द्वारा आमजनों के लिए 44,000 बोतल सेनीटाइज़र (2500 लीटर) एवं 5400 मास्क उत्पादन किया गया।
*खेल विभाग* – खेल विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत् जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फटबाॅल कप प्रतियोगिता, नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, खो-खो प्रतियोगिता, तीरंदाजी प्रतियोगिता एवं मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त छात्रवृति योजना के तहत् खिलाड़ियों को छात्रवृति भी दिया जाता है। साथ ही सुरून्दा ग्राम में लक्ष्मी नारायण फुटबाॅल खेल मैदान, खूँटी प्रखण्ड के कमंता मैदान तथा रनिया एवं तोरपा ब्लाॅक मैदान का उन्नयन कार्य भी कराया जा रहा है।
*आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहु की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।*
जय हिन्द – जय झारखण्ड – जय भारत।