18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार...

साहिबगंज – 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार ने सिध्हु-कान्हू स्टेडियम में फहराया झंडा

◆ सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजना बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर- पीताम्बर जल समृद्धि योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर।
◆अबतक बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 528.48 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत 89 ग्रामीण खेल मैदान पर निर्माण कार्य प्रारंभ और नीलाम्बर- पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत विभिन्न योजनाओं पर कार्य प्रारंभ।
◆ साहिबगंज जिला के तीन वीर शहीद पर जिले की जनता को नाज़।
◆ कोरोना संक्रमण के कारण रखा गया मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान।
भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल सिध्हु-कान्हू स्टेडियम में उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया। इससे पूर्व उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्टेडियम स्थित वीर शहीद सिध्हु-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार ने कहा कि साहिबगंज जिला वीरों की धरती है, यहां देश को स्वाधीनता का मार्ग दिखाने वाले वीर सपूत सिध्हु, कान्हू, चाँद और भैरव पैदा हुए। उनके अनुसार इस जिले को विकास के पथ पर ले जाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि आज भी देश के लिए साहिबगंज की धरती वीरों को पैदा करती है, इसका जीता- जागता उदाहरण हाल के दिनों में देश के लिए शहीद हुए साहिबगंज के मिट्टी के लाल मुन्ना यादव, कुंदन कुमार ओझा और कुलदीप उराँव है। उन्होंने इन सबके बलिदानों को सम्मानपूर्वक सलाम किया।
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। साथ ही पूरा देश भी इससे प्रभावित है। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन सजग है और इसी का परिणाम है कि साहिबगंज जिला राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में न्यूनतम 5 जिलों में शामिल है। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, डॉक्टर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उनके अनुसार अब तक जिले में कोरोना के 422 मामले चिन्हित हुए हैं, जिसमें 240 सक्रिय मामले हैं तथा 177 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर को जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को कोरोना जांच संबंधी सूचना एसएमएस के माध्यम से देने की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को अस्पताल आना न पड़े।
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों में फंसे 33,000 प्रवासी श्रमिकों को वापस लाया गया। उनके अनुसार अधिकांश श्रमिकों को मनरेगा योजना में जॉब कार्ड बनाकर उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा रोजगार दिया जा रहा है।
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कुल 528.48 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत 151 खेल मैदान बनाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 89 पर कार्य चल रहा है। उनके अनुसार नीलाम्बर- पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत मेढ़ बंदी, नाला पुनर्जीवन, डोभा, सिंचाई कूप निर्माण आदि कार्य कराया जा रहा है।
उपायुक्त श्री कुमार के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में “कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं” कार्यक्रम के तहत 42,034 शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 10,000 शौचालय के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की अनुबंध पर नियुक्ति हेतु जल्द ही प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जिससे स्वास्थ्य विभाग में भी कर्मचारियों की कमी दूर होगी।
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जल्द हीं साहिबगंज से मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। जिससे साहिबगंज जिला विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा तथा यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। उनके अनुसार मिर्जाचौकी से फरक्का सीमा तक NH-80 मार्ग के चौड़ीकरण हेतु भू-अर्जन का कार्य चल रहा है। इससे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा तथा 4-लेन रोड की सौगात साहिबगंजवासियों को मिलेगी।
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 1,96,183 कार्डधारी आच्छादित हैं। जिन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत प्रति सदस्य 5 किलोग्राम चावल तथा प्रति कार्ड एक किलोग्राम चना दाल नवंबर माह तक नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। उनके अनुसार आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 768 प्रवासी श्रमिक, जिनका राशन कार्ड नहीं था, उन्हें नि:शुल्क 10 किलोग्राम चावल तथा 2 किलो ग्राम चना दाल प्रति माह दिया जा रहा है।
उपायुक्त श्री कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्री भरत किस्कु, पिता स्व0 धनाय किस्कु, ग्राम- धोबडीहा, बरमसिया, बरहेट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं उनके द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दौरान कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग 8 एवं जिला समाज कल्याण विभाग के 2 कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ संजय, डॉ राजेश कुमार, एएनएम शीलवंती सोरेन, एनपीडब्ल्यू श्री मुरारी गौड़,डीडीएम मो0 तौशिफ अहमद, लैब टेक्नीशियन मो0 शाहबाज़ आलम, चालक मंगल माल्टो, सफाई कर्मी दिलीप हरिजन, आंगनबाड़ी सेविका सकरोगढ़ कश्मीरा आनंद एवं आंगनबाड़ी सेविका दुर्गाटोला बरहरवा बेबी रजवार शामिल थे।
स्वतंत्रता दिवस के दौरान कमांडर महेश चौधरी के नेतृत्व में जैप-9 की एक प्लाटून, जिला पुलिस बल की पुरूष एवं महिला प्लाटून और गृह रक्षा वाहिनी की प्लाटून ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गोपाल कुमार राय, प्रधान न्यायाधीश( कुटुंब न्यायालय) श्री प्रकाश दुबे, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव सहित अन्य गन्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments