बोकारो/तेनुघाट :- 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव, 2020 को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने तय रणनीति के तहत आज विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर अनुमंडलीय कार्यालय बेरमो (तेनुघाट) में सभी संबंधित वरीय अधिकारियों, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी के साथ अहम बैठक की है।
■ हरकत में आ जाएं अधिकारी, निर्वाचन कार्य मे उच्च एवं निम्न वर्गीय पद को भूल परिवार की तरह कार्य करें-*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि निर्वाचन कार्य सर्वप्रथम है। सभी संबंधित अधिकारी हरकत में आ जाएं। समय पर रिपोर्ट भेज दें। सभी कोई एक परिवार की तरह माहौल बनाते हुए कार्य करें। उपायुक्त ने अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी को बहुत ही जिम्मेवार ठहराया है जो जनता से नजदीकी से जुड़े रहते हैं इसलिए जनता में विश्वास दिलाने में अहम कड़ी है कि जिला प्रशासन हर कदम पर जनता के साथ है। भयमुक्त होकर अपना अपना मत का प्रयोग करें।
■ 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन ने किया लक्ष्य निर्धारित-
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि बेरमो विधानसभा के समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर शांति और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने ने बताया कि 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक से भी विस्तार से बातचीत हुई है। उन्होंने कहा, मतदाताओं को किसी भी परिस्थिति में भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
*■ विधि व्यवस्था रहेगी दुरुस्त, चेकनाका पर होगी सघन जांच, सभी प्रकार के वाहनों की होगी जांच*
विधि व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के साथ साथ 10 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेश दिया गया। आवश्यकता पड़ने पर और भी बढ़ाया जा सकता है ताकि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। सभी छोटे बड़े वाहन, विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों की जांच में कोई भी कोताही बर्दास्त नही की जाएगी। वरीय अधिकारी भी कभी भी अपने विभागीय वाहन को छोड़कर निजी वाहनों से चेकनाका पहुंचेंगे जहां पर जांच की स्थिति का अवलोकन किया जाएगा।
*■ बेरमो अनुमंडल कार्यालय में भी बनेगा सब नियंत्रण कक्ष, स्थिति पर नियंत्रण के लिए रखी जायेगी बारीकी नजर*
बेरमो अनुमंडल कार्यालय में भी सब नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है ताकि चीजों को बारीकी से देखते हुए नियंत्रित किया जा सके। जिला प्रशासन मतदाताओं को भरोसा दिला रहा है कि शतप्रतिशत मतदान के लिए आगे आएं। सभी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है। मनी लांड्रिंग या पैसा वितरण या अन्य प्रलोभन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार से असामाजिक तत्वों को पनपने नही दिया जाएगा।
*■ उपचुनाव में पारा मिलिट्री की होगी तैनाती, दुरुस्त रहेगी विधि व्यवस्था।*
चुनाव में मतदाताओं को मतदान देने में कोई असुविधा न हो तथा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने हेतु पारा मिलिट्री की तैनाती की जाएगी। पारा मिलिट्री का ठहरने तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का उचित प्रबन्धन करने का निदेश दिया गया है ताकि वे उचित परिवेश में काम करने में सक्षम हो।
*■ थाना प्रभारी की भूमिका अहम, दिए गए विशेष निदेश-*
थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में क्षेत्र भ्रमण कर करेंगे चेकिंग साथ ही साथ विधि व्यवस्था से संबंधी जानकारी का करेंगे निदान ।जनता की मतदान से संबंधित समस्याओं को जानने के किये करेंगे विशेष टीम का गठन। बेरमो विधानसभा क्षेत्र में अनुमंडल सभी गैर जमानती वारंट को शून्य किये जाने का दिया गया निर्देश। स्क्वाड टीम तथा SIT को पूरी तत्परता के साथ चुनाव की विधि व्यवस्था को स्थापित करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को वायर लेस सेट दिया जाएगा ताकि समन्वय स्थापित करने में कोई समस्या नही दिखे।
*■ कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हेलीपैड पर होगी व्यवस्था, स्टार प्रचारकों पर रहेगी नजर*
स्टार प्रचारकों का आगमन पर संपूर्ण निगरानी तथा बनाये गए हेलिपैड तथा हेलिपैड स्थल पर प्लास्टिक पेंट से या चुना से गोल घेरा लगाने का निदेश दिया गया है ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो। स्टार प्रचारकों पर भी नजर रहेगी ताकि विधि व्यवस्था के साथ साथ कोविड 19 प्रोटोकॉल को भी ध्यान में रखा जा सके। सभी राजनीतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे प्रचार प्रसार कोविड 19 गाइडलाइन के अनुरूप किये जा रहे हैं इसे भी ध्यान में रखने को कहा गया है।
*■ सभी बूथों का विजिट कर मूलभत सुविधाएं देखने का निदेश*
प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी बूथों का भ्रमण कर व्यवस्था को अवलोकन कर सुव्यवस्थित करने का निदेश दिया गया और कोविड 19 के मद्देनज़र सारे इंतजाम सुदृढ़ कर लेने की व्यवस्था पे ध्यान देने को कहा गया। मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का निदेश दिया गया है। सभी चीजों की वीडियोग्राफी करने तथा फोटोग्राफी के साथ रेकॉर्ड रखने का भी दिया गया निदेश। बूथ के आसपास के सदस्यों का मो नम्बर से समय समय पर संवाद स्थापित करने की बात कही गई।
*■ आदर्श मतदान केंद्रों तथा सखी मतदान केंद्रों की मांगी सूची, आकर्षक होंगे दोनों प्रकार के मतदान केंद्र-*
उपयुक्त द्वारा आदर्श मतदान हेतु ग्रीन सेंटर बनाने को कहा है। सामाजिक दूरी के लिए गमला में पौधा लगाने का सुझाव दिया गया। रूट चार्ट तैयार करने को कहा गया है ताकि पोलिंग पार्टी को एवं सुरक्षा बलों को परेशानी न हो।
*■ स्वीप कार्यक्रम, mcmc को प्रभावी बनाने पर हुई चर्चा, थाना प्रभारी करेंगे आवश्यक सहयोग। प्रचार प्रसार को पुलिस फ्रेंडली बनाने पर जोर-*
स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ द्वारा लगातार प्रचार प्रसार जारी रहे। मीडिया कोषांग को साइबर सेल द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है ताकि स्थिति पर नजर रखा जा सके। मतदाता को जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करने का निदेश दिया गया। साथ ही मीडिया के साथ समय समय पर समन्वय स्थापित कर उनको चुनाव की सभी जानकारियां उप्लब्ध करने की बात कही गईं। इसके लिए mcmc तथा पुलिस दोनों मिलकर विशेष रणनीति के तहत काम करेगी। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ क्षेत्रों पर विशेष प्रचार प्रसार किया जाएगा।
संपति का विरूपण मामले में कड़ी करवाई करने का निदेश दिया गया।cVIGIL app पर प्राप्त शिकायत को 100 मिनट के अंदर निष्पादन करने भी होते है जिसके लिए विशेष दल मौजूद रहेंगे। दिव्यांगजन तथा 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा दी गई है। लगभग 7700 मतदाता है जिन्हें इस प्रकार की सुविधाएं दी जानी है। इसके लिए डीडीसी अपने स्तर से सभी BLO के साथ बैठक करके उन्हें प्रशिक्षित करेंगे । मेडिकल लॉजिस्टिक के साथ कोरोना हेतु विशेष व्यवस्था के लिए मेडिकल विभाग से संपर्क करने को कहा और कोरोना से बचते हुए भारी मतों के साथ मतदान करने कआ संकल्प लिया गया । बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों में अर्ध सैनिक बलो कि विशेष तैनाती के जिला पुलिस, संयुक्त रुप से नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।ताकि लोग भय मुक्त होकर मतदान कर सके।
*■ नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चला रही है-*
पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने बताया कि जिला पुलिस, अर्ध सैनिक बलों के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ सफलताएं भी मिली है। उन्होंने कहा कि 35-बेरमो विधानसभा के मतदाताओं को आश्वस्त किया है कि वे निर्भीक होकर चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मतदान केंद्र और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
बैठक के दौरान उप व आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट श्री अनंत कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री देवेश कुमार गौतम, एएसपी अभियान श्री उमेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सतीश चंद्र झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती अंजना भारती, सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।