13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर : सोनारायठाड़ी थाना के दो गावो से साइबर अपराध के आरोप...

देवघर : सोनारायठाड़ी थाना के दो गावो से साइबर अपराध के आरोप में 11 गिरफ्तार

देवघर।पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर 11 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी साइबर अपराधियों के द्वारा लोगो को केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगो को धोखा देकर उससे रुपये ठगी कर रहे हैं। सूचना पर उसने दो टीम का गठन किया जिसमें टीम 01 पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जामुदा , पुलिस निरीक्षक संगीता कुमारी , साइबर थाना , देवघर के नेतृत्व में , तथा टीम 02 में पुलिस निरीक्षक कलीम अंसारी , थाना प्रभारी देवघर एवं पुलिस निरीक्षक दयानन्द आजाद थाना प्रभारी नगर , देवघर के नेतृत्व में सोनारायठाढ़ी थाना अन्तर्गत ग्राम दामाकुण्डा , जरिया एवं जमुआ सहित नगर व आसपास के इलाके से कुल -11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधियों के द्वारा लोगो को केवाईसी अपडेट के नाम पर उसे झांसे में लेकर उससे से ठगी करते हैं , इसके लिए उनलोगों ने फर्जी मोबाइल नम्बर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए भी कॉल करते हैं।और उसे बताते है कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी गया है , उसे बताएं । साथ ही ये लोग लोगों के फोन पे , व पेटीएम आदि इलेन्ट्रोनिक एप पर भी उसे अपडेट करने का रिक्वेस्ट भेजकर उनसे ओटीपी प्राप्त कर रूपये ठगी कर लेते हैं। 5. ये लोग लोगों का एटीएम नम्बर का बीच का 6 डिजिट बताकर उससे उसका लास्ट डिजिट व फर्स्ट डिजिट पता कर लेते हैं और फिर उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उससे ओटीपी ले लेते हैं और लोगों का खाता खाली करा देते हैं। इतना ही नही ये लोग प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम से पैसा भेजने के नाम परलोगो से खाता संख्या लेकर उससे रजिस्टर्ड मोबाइलसंख्या पता कर उसपर ओटीपी भेजते हैं और पुनः उससे ओटीपी पता कर उसके खाता का रुपया गायब लर देते हैं । आपराधिक इतिहास के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि सभी का आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा हैं।
*गिरफ्तार आरोपियों का नाम*
गिरफ्तार आरोपियों में से विकास कुमार राणा उम्र करीब 20 वर्ष पिता प्रकाश राणा , सौदागर राणा उम्र करीब 25 वर्ष विशाल राणा उम्र करीब 23 वर्ष दोनों पिता स्व 0 नुनुलाल राणा , 4. गोवर्धन यादव पिता सोना महतो , सुमित कुमार राणा उम्र करीब 20 वर्ष पिता शालीग्राम राणा सभी सा 0 दामाकुण्डा , इरफान अंसारी उम्र करीब 19 वर्ष पिता जहाँगीर अंसारी , अनवर अंसारी उम्र करीब 25 वर्ष पिता इद्रीश अंसारी , दोनों निवासी जमुआ , श्रीराम यादव उम्र करीब 22 वर्ष पिता वकील यादव , बबलु मण्डल उम्र करीब 27 वर्ष पिता विनोद मण्डल ,सरजु यादव उम्र करीब 27 वर्ष पिता गुल्ली यादव , रोहित यादव उम्र करीब 24 वर्ष पिता आनंद गोपाल यादव सभी निवासी जरिया , सभी थाना सोनारायठाढ़ी , जिला देवघर निवासी को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
*गिरफ्तार अपराधियों के पास बरामद सामग्रियों का विवरण*
पुलिस ने गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से नकदी 68400 रुपये सहित , 31 मोबाईल, 49 सीम कार्ड, 04 पासबुक , 11 एटीएम, तथा 3 मोटरसाइकिल को बरामद किया हैं।
*छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी*
छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा सहित साइबर थाना प्रभारी कलीम अंसारी, नगर इंस्पेक्टर दयानंद आजाद के अलावे प्रशिक्षु एस आई सुमन कुमार ,शैलेश कुमार पाण्डेय , प्रेम प्रदीप कुमार , रूपेश कुमार, कपिलदेव यादव , कुमार गौरव , मो ० अफरोज , गौतम कुमार वर्मा , र्स्वरूप भण्डारी, कपिलदेव यादव , संगीता रजवार , अजय कुमार यादव , साइबर थाना , देवघर , अविनाश कुमार गौतम , राजेश कुमार , पंकज कुमार निषाद , धनंजय कुमार सिंह , प्रेमसागर पंडित , हव ० मंगल टुडु, आरक्षी जयराम पंडित , विजय कुमार मण्डल, सोमलाल मुर्मू , वरूण कुमार दरवे, हव इमानुएल मराण्डी , सहित अन्य आरक्षी शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments