डकरा। डकरा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ समपन्न हो गया। एनके महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक संजय कुमार, सीआईएसएफ युनिट में कमांडेंट श्री मंगा, मोनेट में जीएम रितेश कुमार नवीन, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बीबी सिंह , झामुमो कार्यालय में रंथु उरांव, वीर कुंवर सिंह चैक में बालक अभिराज सिंह,सहित सभी परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी, सभी युनियन कार्यालय में युनियन के अध्यक्ष, सभी विद्यालयों में प्राचार्य, राजनितिक दल के कार्यालय में दल के अध्यक्ष, पंचायत सचिवालय में मुखिया ने झंडोत्तोलन किया। महाप्रबंधक कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद जीएम संजय कुमार ने सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के संदेश को विस्तार पुर्वक पढ़ कर सुनाया गया। उन्होने एनके एरिया का जिक्र करते बताया कि एरिया लगातार कोयला उत्पादन के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है। अपने श्रमवीरो, ग्रामीणों, यूनियन प्रतिनिधियों के सहयोग से हम उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। चुरी खदान में आगलगी के कारण प्रभावित हुई उत्पादन को दूसरे परियोजना से पूरा करने की कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम में पिछले जुलाई माह में ऑनलाइन स्कूली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट करने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन भवेश राठौर ने किया। मौके पर सभी स्टाफ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। फोटो 01 तिरंगे को सलामी देते जीएम।
02 स्कूली बच्ची को पुरस्कार देकर सम्मानित करते जीएम।
खलारी – डकरा क्षेत्र में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस समारोह
कुमार प्रकाश