डकरा। खलारी युवा मोर्चा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसीसी क्लब मैदान में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जारी दिषा निर्देषों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोरोना वारियर्स मेडिकल टीम के परवेज खान के द्वारा प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा की उपस्थिति में झण्डातोलन किया गया। इस दौरान परवेज खान का खलारी युवा मोर्चा के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता रामसुरत यादव, पंचायत समिति मुन्ना देवी ,सिन्नी सामड, खलारी युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रताप यादव, मनीष राम, सोनू तुरी, राहुल प्रधान, नीरज उराव, दिव्या समाड, सोनी मुण्डा, अमन चैहान, बजरंग यादव, सतेन्द्र यादव, अरूण ठाकुर, सतपाल सरदार, रवि उराव, बसंत मुण्डा, विकास मल्लाह आदि उपस्थित थे।
फोटो 03 झण्डातोलन करते परवेज खान।
खलारी – एसीसी क्लब मैदान में कोरोना वारियर्स ने किया झण्डातोलन
कुमार प्रकाश