खूंटी – उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था, उत्पाद, कारा, परिवहन, मानव तस्करी आदि से सम्बंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई।*
मौके पर उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारी से विधि व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली गयी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि समय-समय पर आवश्यकतानुसार शांति समिति की बैठक सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए आयोजित की जानी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने उत्पाद पदाधिकारी से राजस्व संग्रहण के सम्बंध में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ व हड़िया बनाय जाने वाले स्थानों पर छापा मारा जाय। तथा दोशियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें।
बैठक में उपायुक्त ने जेल परिसर में स्थित सुविधाओं व सीसीटीवी कैमरा के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जेल के कैदियों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जेल में कैदियों के लिए ई-मुलाक़ात का प्रबंधन उचित रूप से किया जाना चाहिए। साथ ही निर्देशित किया कि चिकित्सा सुविधाओं का भी आवश्यक ध्यान रखा जाय ताकि कोरोना वायरस संक्रमण काल मे सावधानियां बरतने के साथ स्वास्थ्य का ध्यान भी रखा जा सके। बैठक के क्रम में सम्बन्धित पदाधिकारी से मानव तस्करी से सम्बंधित मामलों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा सभी कार्यों को ससमय निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण किये जाने चाहिए।