18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की कोरोना के...

रामगढ़ – उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की कोरोना के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा

रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिले के प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन श्रीमती नीलम चौधरी से कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु चिन्हित किए गए सीसीएल अस्पताल, होली क्रॉस, गोला इंजीनियरिंग कॉलेज, ओल्ड एज होम, पीएचसी भुचुंगडीह मे रह रहे मरीजों की सेंटर वार समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के संबंध में किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किसी भी व्यक्ति के कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद जल्द से जल्द उस व्यक्ति के कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग का कार्य पूरा करते हुए उसके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कोविड केयर सेंटरों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को नियमित अंतराल पर सभी को कोविड केयर सेंटरों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया एवं किसी भी कोविड केयर सेंटर में किसी प्रकार की कोई कमी देखने पर उसे तुरंत दूर करने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने संक्रमित मरीजों को लाने ले जाने के कार्यों में इस्तेमाल किए जा रहे एंबुलेंस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को 24×7 एंबुलेंस सेवा चालू रखने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, परिवहन पदाधिकारी, डी आर सी एच ओ, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डॉक्टर साथी घोष, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, मेडिकल ऑफिसर सिविल सर्जन कार्यालय, डीडीएम, डीपीएम सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments