18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित बैठक का...

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित बैठक का आयोजन

खूंटी – आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एन.आर.एच.एम के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान एएनसी, इम्यूनाइजेशन, इंस्टिट्यूशनल एवं होम डिलीवरी(एसबीए द्वारा प्रशिक्षित एएनएम), सेक्स रेशियो आदि बिंदुओं के सम्बंध में जानकारी ली गयी। इसमें उपायुक्त द्वारा बताया गया कि इन मानकों में सुधार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सहियाओं/सेविकाओं का प्राशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाना चाहिए। सभी MOIC को निर्देश दिए गए कि अपने सम्बन्धित प्रखण्डों में प्रत्येक सप्ताह हेल्थ कैम्प लगाना सुनिश्चित करेंगे।साथ ई प्रत्येक सप्ताह सम्बन्धित अंचल अधिकारी व MOIC बैठक कर आवश्यक कार्यों के सम्बंध में चर्चा करेंगे।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में आवश्यकता है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु उचित व सजग प्रयास किये जाय। इसके मद्देनजर गठित विशेष टीमों के कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ धरातल पर बेहतर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मियों के कार्य दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही बताया गया कि सभी को पूर्ण अनुशासन के साथ कार्य किये जाने चाहिए। मौके पर उपाययुक्त द्वारा जिला सूचना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला स्तर पर कोविड से सम्बंधित वेबसाइट विकसित कर आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए। सैम्पल टेस्टिंग, बल्क सैम्पल टेस्टिंग व अन्य समस्याओं व जानकारियों के लिए लोग सम्बन्धित वेबसाइट पर ऑनलाइन सम्पर्क कर सकते हैं। ताकि आमजनों की सुविधा के लिए बेहतर प्रयास किये जाय। उन्होंने उक्त वेबसाइट में फीडबैक/कंप्लेंट फॉर्म की सुविधा व सहयोग के लिए पब्लिक हेल्प सेक्शन भी जोड़े जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आमजनों से बेहतर सम्पर्क स्थापित किया जाना चाहिए।
इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाय ताकि जिले में सैम्पल टेस्टिंग में तेजी लाते हुए समय पर कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी इस जंग में हम अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर सके।
इस दौरान अधिकारियों/कर्मियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सैम्पल कलेक्शन टीम, लैब टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों/कर्मियों को उनके कार्य दायित्वों का सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके साथ ही उन्होंने बिंदुवार सभी अधिकारियों/कर्मियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैम्पल कलेक्शन टीम में सभी ममता वाहन के ड्राइवर व कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा उचित रूप से सैम्पल कलेक्शन के कार्यों को क्रियान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने स्तर से धरातल पर बेहतर कार्य करने हेतु प्रयासरत रहे ताकि समय पर लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के कार्य क्रियान्वित हो सके।

Most Popular

Recent Comments