18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - चिकित्सक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डकरा केंद्रीय...

खलारी – चिकित्सक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डकरा केंद्रीय अस्पताल को किया गया तीन दिन के लिए सील

कुमार प्रकाश

डकरा। डकरा केंद्रीय अस्पताल के एक चिकित्सक का कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को तीन दिन के सील कर दिया गया है। उक्त संक्रमित डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड से बुधवार को इलाज के लिए कोविड अस्पताल रांची भेजा गया। अस्पताल के सीएमओ ललन दास ने बताया कि अस्पताल में इनडोर और ओपीडी सेवा को ऐतिहात के तौर पर बंद कर दिया गया। अस्पताल में मरीजों के लिए इमरजेंसी सेवा के अलावे ओपीडी की वैकल्पिक व्यवस्था चालू रखा गया है। उन्होने लोगों से आग्रह किया है छोटी छोटी बीमारी को लेकर अस्पताल में अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं लगाये, डॉक्टरों से मोबाइल पर सम्पर्क कर परामर्श लेकर दावा ले। तीन दिनों के बाद पूरे अस्पताल को सेनेटाइजर कर पुनः खोला जाएगा। इधर राकोमयू नेता ललन प्रसाद सिंह कहा कि कोयलांचल में जिस तरह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। उससे हम सभी को सावधानी बरत कर और सरकार के गाइडलाइंस को पालन कर कोरोना संकट से निपटने की जरूरत है।फोटो 02 डकरा केन्द्रीय अस्पताल

Most Popular

Recent Comments