रांची – भारत सरकार की ओर से 20 अगस्त 2020 को नई दिल्ली में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित स्वच्छ महोत्सव में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का रैंकिंग जारी कर दिया गया, जिसमें 100 नगर निकायों तक के राज्यों में झारखंड को देश का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट घोषित किया गया है। ये अवार्ड मिलना झारखंड सरकार, शहरी निकायों और झारखंड के नागरिकों के लिए गौरव की बात है।
नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी की। केन्द्रीय मंत्री पुरी ने बेहतर परफॉर्मेंस वाले राज्यों और शहरों को वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही सम्मानित भी किया। रैंकिंग की खास बात ये रही कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी झारखंड का दबदबा न केवल बरकरार रहा बल्कि राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में देश के 100 यूएलबी वाले राज्यों की श्रेणी में देश के बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के तौर पर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में झारखंड और झारखंड प्रदेश के जिन 4 शहरों को अवार्ड मिला है वो इस प्रकार हैं :
● देश के 3-10 लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सिटीजन फीडबैक के क्षेत्र में #जमशेदपुर अव्वल।
● देश के पूर्वी क्षेत्र के 50 हजार से 1 लाख तक की आबादी वाले शहरों में #मधुपुर को सिटीजन फीडबैक के लिए बेस्ट सिटी का सम्मान।
● देश के पूर्वी क्षेत्र के 25 से 50 हजार तक आबादी तक वाले शहरों में #जुगसलाई को इनोवेशन एंड बेस्ट प्रेक्टिसेज के लिए बेस्ट सिटी का सम्मान।
● देश के पूर्वी क्षेत्र के 25 से 50 हजार तक आबादी वाले शहरों में सिटीजन फीडबैक के लिए #खूंटी को बेस्ट सिटी का सम्मान।
गौरतलब है कि इस सर्वेक्षण में देशभर से 4242 शहरों ने हिस्सा लिया था जिसमें झारखंड के भी 41 नगर निकाय शामिल हैं। इस वर्ष 4 जनवरी से ये सर्वेक्षण शुरु हुआ था और करीब एक माह तक अलग अलग शहरों में विभिन्न माध्यमों से सर्वे किया गया था। भारत सरकार ने इस सर्वेक्षण के लिए ऑनलाइन और भौतिक सत्यापन की व्यवस्था की थी। स्वच्छता की इस प्रतियोगिता में कुल 6000 अंक निर्धारित किए गए थे। जिसमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस के लिए 1500 अंक, डायरेक्ट ऑब्जरवेशन के लिए 1500 अंक, सर्टिफिकेशन के लिए 1500 अंक सिटिजन फीडबैक के लिए 1500 अंक का प्रावधान किया गया था।
झारखंड पिछले तीन वर्षों से शहरों के साथ-साथ राज्य स्तर की प्रति स्पर्द्धा श्रेणी में भी टॉप रैंकिंग में शुमार है। राज्य को 2018 में देश का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट, 2019 में द्वितीय बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट और एक बार फिर 2020 में भी देश का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट (100 यूएलबी वाले राज्यों में) का तगमा हासिल हुआ है।