18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - जनता मजदूर संघ असंगठित कमेटि की बैठक

खलारी – जनता मजदूर संघ असंगठित कमेटि की बैठक

कुमार प्रकाश

डकरा – जनता मजदूर संघ असंगठित की बैठक रविवार को बुकबुका पंचायत के महावीरनगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के क्षेत्रीय सचिव प्रताप यादव एवं संचालन संतोष सिंह ने किया। बैठक में बुकबुका, खलारी, मायापुर, लपरा, तुमांग, विश्रामपुर, राय, बमने, दक्षिणी चूरी, मध्य चूरी, पश्चिमी चूरी सहित इत्यादि गांवों में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को दूर करने तथा प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एनके एरिया जनता मजदूर संघ असंगठित के क्षेत्रीय सचिव प्रताप यादव ने कहां की एनके एरिया प्रबंधन एवं स्थानीय ठेकेदार प्राइवेट कोल कंपनियों का यह नैतिक कर्तव्य है कि रोजगार सृजन कर खलारी के विस्थापित प्रभावित गांवों के असंगठित मजदूरों को सम्मान के साथ रोजगार मुहैया कराएं। साथ ही समस्त असंगठित मजदूरों से मेरी अपील है कि झारखंड सरकार द्वारा बेरोजगारी योजना का पंजीयन प्रखंड में या संबंधित विभाग में अवश्य कराएं। जनता मजदूर संघ हर बेरोजगार को रोजगार दिलाने का प्रयास करेगा। क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं घोषणा कर चुके हैं कि प्रवासी मजदूरों का पंजीयन कर उनके गृह जिला या गृह पंचायत में काम दिया जाएगा। वहीं उन्होने कहा कि सभी प्राइवेट रेक लोडिंग, ट्रक लोडिंग, कोल डंप में मैनुअल लोडिंग कर हजारों बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सकता है। साथ ही सफाई कर्मियों को भी सीसीएल एवं पंचायत स्तर पर काम मिले इस पर भी जनता मजदूर संघ सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए तत्पर है। इस बैठक में मुख्य रूप से उपेंद्र कुमार, बबलू एक्का, कालेश्वर महतो, रमेश महतो, महेंद्र महतो, राजेश केसरी, कुंदन सिंह, राजा कुमार केसरी, रोशन कुमार साहू, निखिल सिंह, विकास केसरी, मोनू गुप्ता, राजा गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, दीपक बहादुर, सोनू तुरी, सूरज कुमार, अमित कुमार केसरी, राजेश महतो, मनीष लोहरा, विनय कुमार सिंह, पवन कुमार, पिंटू कुमार सिंह, विक्की केसरी, गणेश प्रसाद केसरी, मोहित कुमार, शिबू तिवारी, नागेष्वर लोहरा, रोहित लोहरा, दिनेश लोहरा, शिव शंकर लोहरा, कमल कुमार, तपन कुमार, नेमीचंद महतो, सुरेश लोहरा, जगन लाल लोहरा सहित काफी संख्या में युवा बेरोजगार मजदूर उपस्थित थे।
फोटो 02 बैठक करते जमसं के सदस्य एवं असंगठित मजदूर।

Most Popular

Recent Comments