18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
Homeझारखंड की 36 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के...

झारखंड की 36 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

झारखंड की 36 जातियों को केंद्र सरकार की अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजने की मंजूरी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे दी है. मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को शनिवार (21 अगस्त, 2020) को मंजूरी दी. प्रस्ताव केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को भेजा जायेगा. झारखंड में ये सभी जातियां बीसी-1 और बीसी-2 में शामिल हैं.
केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल नहीं होने के कारण इन जाति के लोगों को केंद्र सरकार और केंद्रीय उपक्रमों की नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है. इन जातियों को केंद्र सरकार की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल कर लिये जाने के बाद झारखंड की इन जातियों के युवाओं को भी केंद्र की नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा.
इन जातियों के नाम भेजेगी हेमंत सरकार :
1- कुड़मी
2- माहिस्य
3- मगदा -गौड़ महाकुड़ /गोप, ग्वाला
4- चंद्रवंशी/ रवानी
5- हजाम
6- बारी
7- बागची
8- राजभट (Muslim)
9- शाह, फ़क़ीर, मदार, देवान
10- शेख
11- कुम्हार/ कुंभकार
12- सोय
13- तिली /एकादश तिली /द्वादश टिली /एकादश तेली/ द्वादश तेली
14-वागाल/ खंडवाल खंडुवाल खंडाइत
15- खैरा
16- परघा/ परीधा/पैरधा / पलीआर/
17- मड़ैया
18- कुलु/गोराई
19- सुंडी/
20- वीयार
21- वेश बनिया एवं एकादश बनिया
22- ग्वाला {मुस्लिम }
23- जदुपतिया
24- गोसाई, गिरि सन्यासी ,अतित, अतिथ
25- परथा
26- बनिया { रॉकी एवं बियाहूत कलवार, जयसवाल, जैशवार, कमलापुरी, वैश्य, बनिया, माहुरी, बैस्य, बंगी वैश्य, वर्णवाल, गधबनिक/ गधबनिया /ओमर /उमर वैश्य /वर्णवाल/गंधबनिया / गंधबनिक/ ओमर/उमर वैश्य/ बनिया / बनवार}
27- घासी महाकुल /म्हकुल
28- सुवर्ण वणिक अष्टलोही कर्मकार, स्वर्णकार
29- सूत्रधार
30- जैसवार कुर्मी एवं चंदेल कुर्मी
31- राजभाट /ब्रह्मभाट
32- वैष्णव
33- पाइक,
34- चासा
35- क्याली
36- मलिक (मुस्लिम)शामिल है

Most Popular

Recent Comments