उपायुक्त चितरंज कुमार ने किया एनओएलबी की योजना के अंतर्गत चल रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने बताया कि अभी तक चल रहा शौचालय कार्य संतोषजनक स्थिति में है । तथा राज्य सरकार से द्वारा राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को जिला ससमय पूर्ण भी कर लेगा।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री रंजन ने शोभन पूर्व भट्टा ग्राम का निरीक्षण किया एवं श्रमिकों से वहां चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
इसी क्रम में उन्होंने उपस्थित जल सहिया को शौचालय संरचना में मामूली बदलाव करने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने शौचालय कार्य की वर्तमान स्थिति देखते हुए श्रमिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार वह मेहनत एवं लगन से कार्य कर रहे हैं, उस प्रकार निश्चय ही आने वाले दिनों में साहिबगंज जिला राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लेगा एवं राज्य में जिले के लिए यह एक गौरव का क्षण होगा।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के अलावा एसबीएम के कर्मी एवं कार्यपालक अभियंता स्वच्छता एवं पेयजल आपूर्ति विभाग विजय कुमार एडमिन उपस्थित थे।