बोकारो – कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उपायुक्त ने आदेश जारी कर प्रखंड कार्यालय चंदनकियारी को अगले 72 घण्टे के लिए सील करने का आदेश दिया
■ प्रखंड कार्यालय को तत्काल बंद करते हुए पूर्ण रूप से सैनिटाइजर करवाने को कहा
■ उपायुक्त ने एसडीओ चास को निदेश दिया कि कार्यालय के अन्य कर्मियों का Contect History प्राप्त कर सभी का सैंपलिंग का कार्य करेंगे।
================================
प्रखंड कार्यालय चंदनकियारी के एक कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। *कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने आदेश जारी कर प्रखंड कार्यालय चंदनकियारी को अगले 72 घण्टे के लिए सील करने का आदेश दिया है*। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु सरकार द्धारा निर्गत एसओपी के आलोक में सामान्य स्थिति होने तथा अंचल अधिकारी के अनुशंसा पर उक्त कार्यालय को खोलने की कार्रवाई की जाएगी।
*■ प्रखंड कार्यालय चंदनकियारी को तत्काल बंद करते हुए पूर्ण रूप से सैनिटाइजर करवाना सुनिश्चित करेंगे-*
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने अनुमण्डल पदाधिकारी चास को निदेश दिया कि सिविल सर्जन बोकारो से समन्वय स्थापित कर प्रखंड कार्यालय चंदनकियारी को तत्काल बंद करते हुए पूर्ण रूप से सैनिटाइजर करवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही प्रखंड के अन्य कर्मियों का Contect History प्राप्त कर सभी का सैंपलिंग कराकर एसओपी के तहत आवश्यक कार्रवाई करेंगे।