बोकारो :- अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा झारखंड, रांची के आदेश के आलोक में उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने अपर समाहर्ता बोकारो, अनुमंडल पदाधिकारी चास/ बेरमो तेनुघाट, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास/ बेरमो तेनुघाट, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को *मुहर्रम पर्व के साथ हिंदू और जनजातीय समुदाय का प्रमुख पर करमा दिनांक 29 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा*। इसे ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था संधारण के लिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, ताकि दोनों पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके। *इस हेतु उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने मुहर्रम एवं करमा पर्व के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किया हैं, जो निम्न है :-
*★ लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाये।*
*★ मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगने वाले बाजार/हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने हेतु आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें।*
*★ मुस्लिम सम्प्रदाय के संघ, संगठनों एवं अंजुमन के प्रमुखों के साथ थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक तथा लॉक डाउन का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए।*
*★ मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए।*
*★ असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हो।*
*★ अवैध शराब एवं प्रतिबंधित मांस पर पूर्ण रुप से बंद कराई जाए।*
*★ अपवाह एवं सोशल मीडिया पर नजर रखने की आवश्यकता है, ताकि आपत्तिजनक पोस्ट होने पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई किया जा सके।*
*★ करमा पर्व को भी ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित किया जाए।*
*★ भड़काऊ गीतो एवं संवादों पर पूर्णत: पाबंदी लगाई जाए।*
उपरोक्त सभी दिशा निर्देशों को अक्षरशः से अनुपालन करना सुनिश्चित करें साथ ही भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था पर सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे।