साहिबगंज – समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व के अवसर पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान उपायुक्त चितरंजन कुमार द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उपस्थित थाना प्रभारियों, अंचलाधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ आगामी मुहर्रम त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु किये जाने वाले उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने उन्हें इस बार अपने घरों में ही मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसका अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इसके अलावे अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन व ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाएगा।साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
शांति समिति की बैठक के दौरान उपस्थित मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों व बुद्धिजिवियों द्वारा मुहर्रम के अवसर पर ताजिया एवं जुलूस नहीं निकालने का निर्णय सभी के सर्वसम्मति से लिया गया।
साथ हीं उपायुक्त चितरंजन कुमार ने सभी लोगों से अपील की लाॅकडाउन के नियमों का अनुपालन करते हुए ईमामबाड़ा में समाजिक दूरी व मास्क का उपयोग करते हुए रीति-रिवाज का निर्वहन करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त चितरंजन कुमार ने सभी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने तथा कोरोना संक्रमण के दुष्परिणामों से लोगों को सचेत कराने का निदेश दिया गया। साथ हीं अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी करने का निदेश दिया।