निरसा क्षेत्र मे ECL के हरियाजाम कोलियरी के कुहुका गांव स्थित वीटी पंप हाउस में बुधवार की रात केबल लुटेरों के दल ने 3 कोलकर्मी और होमगार्ड के 2 जवानों को बंधक बनाकर 50 मीटर केबल लूट लिए। सूचना पाकर निरसा पुलिस एवं CISF दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने बंधक बने तीनों कोलकर्मी की जमकर पिटाई कर दी, वहीं 2 कोलकर्मियों को पूछताछ के लिए थाना ले आई। गुरुवार की सुबह पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में लोग हरियाजाम कोलियरी की 4 एवं 5 नंबर इंकलाइन का उत्पादन ठप कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर निरसा थाना पहुंचे।
इस दौरान राजद नेता तारापदो धीवर भी मजदूरों के समर्थन में निरसा थाना पहुंचे। निरसा SDOP विजय कुमार कुशवाहा भी निरसा थाना पहुंचे। अरुप चटर्जी ने कोलकर्मियों के पिटाई को लेकर निरसा थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह को झाड़ पिलाई। निरसा SDOP ने मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए। फिर गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे हरियाजाम कोलियरी का उत्पादन शुरू हुआ। केबल लूट के मामले में कोलियरी प्रबंधन ने निरसा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। लूटे गए केबल की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
बंधक बने कोयलाकर्मियों पर ही पुलिस ने लगाया केबल चोरी कराने का आरोप :
बंधक बने पंप ऑपरेटर अरविंद ठाकुर एवं राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार की संध्या 7:30 बजे उनके अलावा इलेक्ट्रिशियन लोबिन महतो एवं दो होमगार्ड के जवान नटवर शर्मा व धनंजय सिंह वीटी पंप में मौजूद थे। इसी बीच 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद केबल लुटेरों के दल ने पंप हाउस में धावा बोल दिया।
लुटेरों ने सभी को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। संयोगवश उस समय लोबिन महतो शौच के लिए गया हुआ था। लोबिन ने केबुल लुटेरों के उत्पात की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी। केबल लुटेरों के जाने के बाद पहुंची निरसा पुलिस व CISF उन्हें बंधनमुक्त किया। जैसे ही कमरे से बाहर निकले, वैसे ही निरसा पुलिस हमारी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने हम लोगों पर ही केबल चोरी का आरोप लगा दिया।
अपराधी केबल लूटकर ले गए, वहीं बंधक बने कोलकर्मियों को ही लुटेरा बता पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी। शिकायत करने पर निरसा थानेदार दुर्व्यवहार करते हैं। इसकी शिकायत धनबाद SSP के साथ DGP को इसकी शिकायत की जाएगी।
वही निरसा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा –
पुलिस द्वारा कोलकर्मियों की पिटाई करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” न्यूज़ सोर्स झार न्यूज़ 24