13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeBiharबिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव पर प्राथमिकी दर्ज, होटल के मालिक...

बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव पर प्राथमिकी दर्ज, होटल के मालिक पर भी हुआ एफआईआर

रांची : लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिये पटना से आये लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर रांची के जिला प्रषासन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। तेजप्रताप यादव पर लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। रांची सदर सीओ प्रकाश कुमार के आवेदन पर चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। कल 27 अगस्‍त को लालू से मिलने उनके बेटे तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ रिम्‍स पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने पिता लालू यादव से मुलाकात की थी। मुलाकात करने के बाद रांची रेलवे स्टेशन के होटल कैपिटल रिजेंसी में ठहरे थे। इसी को लेकर होटल के मालिक और मैनेजर पर लॉकडाउन उल्‍लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की वजह से रांची के एक होटल मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने पिता से मिलने रांची पहुंचे थे और इस होटल में उन्हें ठहराया गया। कोरना वायरस की वजह से घोषित लॉकडाउन के नियमों के तहत अभी होटल खोलने की अनुमति नहीं है। रांची जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से होटल के मालिक और मैनेजर पर मुकदमा दर्ज करवाया है। चुटिया थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में स्टेशन रोड स्थित होटल कैपिटल रेसिडेंसी में तेज प्रताप को ठहरने की अनुमति देने को सरकारी आदेश का उल्लंघन बताया गया है। 27 अगस्त, 2020 की देर रात होटल में रेड पड़ी और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी ।रांची के अंचल अधिकारी प्रकाश कुमार ने चुटिया थाना में जो प्राथमिकी दर्ज करवायी है, उसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि रात 9 बजे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव को होटल में ठहराया गया है. इस सूचना पर वह जांच के लिए होटल के कमरा संख्या 507 में पहुंचे, तो देखा कि वहां तेज प्रताप मौजूद हैं. सीओ ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान होटल खोलना सरकारी आदेश का उल्लंघन है.

Most Popular

Recent Comments