गढ़वा के बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सवारियों से भरी एक अनियंत्रित जीप 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना गरबांध-बंशीधर नगर मेन रोड पर आमाझरिया घाट (बढका घाट) के पास हुई। जीप में 21 लोग सवार थे और घटना की वजह गाड़ी का ओवरलोड होना माना जा रहा है।
मृतक में जीप ड्राइवर विवेक चंद्रवंशी (35) और महिला लीलो देवी (30) शामिल है। मंगलवार को नगरउटारी में साप्ताहिक बाजार लगता है। जीप सवार सारे लोग इसी बाजार में आने के लिए रवाना हुए थे। ऐसे में ड्राइवर ने जीप के अंदर व ऊपर कई लोगों को सवार कर लिया और गरबांध से नगरउटारी के लिए निकला। जीप ओवर लोडेड होने के कारण रास्ते में अनियंत्रित हो गई और आमाझरिया घाट के पास सीधे 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना के बाद काफी संख्या में मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी गाड़ी से कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से बाकी जख्मी सवारियों को अस्पताल भेजा गया। लोगों को खाई से बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की।