मुहर्रम का त्यौहार को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संयुक्त आदेश पत्र जारी किया है
■ कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने तथा शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक 31अगस्त, 2020 तक लॉकडाउन एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 पूर्व से लागू है।
■ मुहर्रम के अवसर पर दिनांक 30 अगस्त 2020 को जिले के सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी
■ थाना में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगे
■ जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या :-
06542- 223705 / 223475 एवं 100
===============================
बोकारो :- मुहर्रम का त्यौहार कल दिनांक 30 अगस्त, 2020 को मनाए जाने की संभावना है। इस त्यौहार को देखते हुए जिले में संप्रदायिक तनाव अभी व्याप्त नहीं है, फिर भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। राज्य की संप्रदायिक, संवेदनशीलता तथा अतीत में उत्पन संप्रदायिक तनाव एवं आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिले में विशेष सतर्कता एवं चौकसी बरतने की आवश्यकता प्रतीत होती है, परंतु उल्लेखनीय है कि *नोबेल कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे भारतवर्ष में दिनांक 31 अगस्त, 2020 तक लॉकडाउन किया गया, जिसके तहत कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने हेतु केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में किसी भी सार्वजनिक स्थानों जैसे- मस्जिद, ईदगाह, दरगाह, इमामबाड़ा आदि स्थानों पर नवाज नहीं पढ़ा जाना है एवं भीड़ इकट्ठा भी नहीं होने देना है। इस हेतु उपायुक्त श्री राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा* ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संयुक्त आदेश पत्र जारी किया है, जिसके तहत पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी तथा पुलिस बलों को जिले के चौक-चौराहों, बाजारों, मस्जिदों, दरगाहों, इमामबाड़ों, विभिन्न थानों एवं अन्य जगहो पर प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि जिले में विधि व्यवस्था बनी रहे।
*■ संयुक्त आदेश के अनुसार :-
*★ जिले में संप्रदायिक संगठनों, असामाजिक तत्वों उग्रवादियों एवं अन्य तत्वों पर नजर बनाए रखे एवं विशेष रूप से वहाँ सर्तकता बरती जाए।*
*★ ताजिया जुलूस के विवादास्पद मार्ग को लेकर मार्ग में पीपल वृक्ष, ब्राह्मण स्थान, देवीस्थान आदि के स्थिति होने तथा हिंदुओं के खेतों से होकर जाने आदि के कारण तनाव एवं अशांति फैलने की संभावना रहती है जिसको देखते हुए उक्त मार्ग से नहीं गुजरने दिया जाए।*
*★ ताजिया जुलूस मार्ग में हिंदुओं द्वारा अष्टमयाम पूजा आदि आयोजित कर उसे बाधित करने का प्रयास नहीं किया जाए।*
*★ ताजिया जुलूस में सम्मिलित असामाजिक तत्व जो प्रायः नशे की हालत में होते हैं उनकी अवांछित हरकतों को लेकर उन पर विशेष ध्यान रखा जाए।*
*★ ताजिया जुलूस को एक दूसरे से आगे ले जाने की प्राथमिकता के प्रश्न पर उत्पन्न विवाद को ध्यान से देखा जाए।*
*★ कर्बला संबंधी विवादों को लेकर ध्यान रखा जाए।*
*■ मुहर्रम के अवसर पर सतर्कता बरतने के समय उक्त बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है ताजिया के मार्ग एवं कर्बला से संबंधित सभी विवादों का मोहर्रम पर्व के पूर्व ही समाधान किया जाना आवश्यक होगा।*
*■ मुहर्रम में अस्त्र-शस्त्र से युक्त विशाल जुलूसो निकालने की परंपरा है। जुलूस के दौरान जुलूस में सम्मिलित कट्टरपंथी एवं शरारती तत्वों द्वारा प्रायः जुलूस को धर्म स्थलों के निकट देर रात तक रोककर प्रदर्शन (नारेबाजी) तथा वाद्य यंत्रों का प्रयोग किए जाने की प्रवृत्ति होती है। कभी-कभी जुलूस में शामिल उदंड तत्वों के धार्मिक स्थलों में घुस जाने की प्रवृत्ति भी देखी गई है। इन बिंदुओं पर विशेष रुप से सतर्क रहने की आवश्यकता है।*
*■ कभी-कभी अफवाह फैलाने से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं उसे बचाने तथा उसके निराकरण की कार्रवाई तुरंत करनी चाहिए तथा सभी पदाधिकारियों का ध्यान विशेष रूप से भारतीय दंड संहिता की धारा 153 एवं 505 में हुए संशोधनों की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके तहत संप्रदायिकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध दंड देने का समुचित प्रावधान है।*
*★ मुहर्रम के अवसर पर कल दिनांक 30 अगस्त 2020 को जिले के सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो इस आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री एवं चुलाई पर सघन छापामारी एवं आवश्यक कार्रवाई करें ताकि त्योहारों के अवसर पर नशे के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटे।*
*★ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश में कहा है कि थाना में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी अप्रिय घटना नहीं घटी, जिन स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है उन स्थानों पर भी विशेष नजर रखेंगे।*
*■ जिला नियंत्रण कक्ष-*
विधि व्यवस्था से संबंधित कोई भी सूचना दूरभाष पर या दुतगामी साधनों के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष को दिया जा सकता है। नियंत्रण का तत्काल इस सूचना को संबंधित थाना प्रभारी एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/ वरीय पदाधिकारी को देने की व्यवस्था करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष बोकारो के प्रभार में श्री विजय कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता बोकारो है।
*★ जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या :-
06542- 223705 / 223475 एवं 100
*★ विशेष दूरभाष संख्या :-
06542 – 242266 एवं 222701
*■ अनुमंडलीय मिनी नियंत्रण कक्ष सिवनडीह :-
मुहर्रम के अवसर पर मिनी नियंत्रण कक्ष सिवनडीह में कार्यरत रहेगा, जिसके वरीय प्रभार श्री सादात अनवर निदेशक डीआरडीए एवं श्री भगवान दास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास रहेंगे।
*■ अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष बेरमो (तेनुघाट) :-
मुहर्रम के अवसर पर अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष बेरमो (तेनुघाट) में दिन रात अनुमंडल कार्यालय बेरमो तेनुघाट में कार्यरत रहेगा, जिसके वरीय प्रभार में श्री नीतीश कुमार सिंह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) एवं श्री शत्रुघ्न रजक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) एवं श्री सुधीर सुरीन, पुलिस निरीक्षक बेरमो थाना रहेंगे।
*■ अनुमंडलीय मिनी नियंत्रण कक्ष बेरमो थाना :-
मुहर्रम के अवसर पर मिनी नियंत्रण कक्ष बेरमो (फुसरो) में कार्यरत रहेगा, जिसके वरीय प्रभार में जिला योजना पदाधिकारी श्री देवेश गौतम एवं श्री शत्रुघ्न रजक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो रहेंगे।
*■ अनुमंडलीय मिनी नियंत्रण कक्ष नावाडीह थाना :-
मुहर्रम के अवसर पर मिनी नियंत्रण कक्ष नावाडीह थाना में कार्यरत रहेगा, जिसके वरीय प्रभार में श्री संजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं श्री उमेश ठाकुर पुलिस निरीक्षक, पुलिस केंद्र बोकारो रहेंगे।
*■ अधिष्ठान अधीक्षक, अग्निशामनालय बोकारो :-
मुहर्रम के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष बोकारो/मिनी नियंत्रण कक्ष सिवनडीह/ अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बेरमो तेनुघाट/ मिनी नियंत्रण कक्ष बेरमो में एक-एक अग्निशामक वाहन कर्मी सहित प्रतिनियुक्त किया गया है।
*■ चिकित्सा व्यवस्था :-
मुहर्रम के अवसर पर सिविल सर्जन बोकारो द्वारा एक एंबुलेंस, चिकित्सक दल एवं आवश्यक दवाइयों के साथ जिला नियंत्रण कक्ष बोकारो/मिनी नियंत्रण कक्ष/ अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बेरमो तेनुघाट/मिनी नियंत्रण कक्ष बेरमो फुसरो में प्रतिनियुक्त या गया है।
*■ दैनिक खैरियत प्रतिवेदन-* सभी पुलिस पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मुहर्रम त्योहार के अवसर पर दैनिक खैरियत प्रतिवेदन द्रुतगामी साधनों से अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही अंतिम खैरियत प्रतिवेदन त्यौहार समाप्ति के बाद उचित माध्यम से प्रतिवेदन दो-दो प्रतियों में दिनांक 01 सितंबर, 2020 तक अवश्य भेजना सुनिश्चित करेंगे।
■ विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभाव में जय किशोर प्रसाद, उप विकास आयुक्त बोकारो एवं श्री सतीश चंद्र झा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रहेंगे।