पिपरवार :* सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बचरा चार नम्बर चौक पर पुतला दहन को लेकर बीजेपी-आजसू गठबंधन और कांग्रेस पार्टी मे जमकर नोक-झोंक और नारेबाजी हुई। मामले को बढ़ता देख स्थानीय पिपरवार पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और दोनो पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांत कराया। एक ओर बीजेपी आजसू द्वारा बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का पुतला दहन करने के लिए नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं दुसरी ओर कांग्रेस पार्टी इसके विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। दोनों ओर से हो रही नारेबाजी के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण था, लेकिन समय से पूर्व पिपरवार पुलिस ने मामले को शांत करा दिया। जानकारी के अनुसार पतरातू मे हुए शिलापट छेड़खानी के मामले को लेकर भाजपा और आजसु कार्यकर्ता बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का पुतला दहन करने के लिए बचरा चार नम्बर चौक पर जमा हुए, वहीं सूचना पाकर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी पुतला दहन का विरोध करने पहुंच गये, जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया, दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई, स्थिति को देखते हुए पिपरवार पुलिस ने पुतला दहन को रोक दिया, जिसके बाद भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर बिना पुतला जलाये वापस चले गये।सर्किल इंस्पेक्टर पीएस उरावं ने बताया कि दोनों पार्टी को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है।
*विकास में बाधा पहुंचा रहा विपक्ष- कांग्रेस*
पुतला दहन का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के पिपरवार नगर अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि राज्य में विपक्ष विकास कार्यो में बाधा पहुंचा रहा है, उन्होने कहा जलापूर्ति योजना के भूमि पूजन में विधायक की मौजुदगी में किसी भी प्रकार की छेड़खानी शिलापट से नही की गई है,विपक्ष इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है. उन्होंने कहा कि यह जांच का मामला है,जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।