18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeभारतीय सेना के नाम पर कर रहे है साइबर चोर ठगी -...

भारतीय सेना के नाम पर कर रहे है साइबर चोर ठगी – रहें सावधान

रांची – आज कल साइबर चोर इंडियन आर्मी के नाम पर ठगी कर रहे है, ये चोर, इंडियन आर्मी के नाम पर सोश्ल मीडिया और ओलेक्स जैसे वेब्सीटेस पर अकाउंट खोल कर , भोले भाले लोगों को लूटते है , अब हम सबको थोड़ा सतर्क होना पड़ेगा और इंडियन आर्मी को बदनाम करने वालों के खिलाफ शक्त होना पड़ेगा , आजकल साइबर चोर फेसबुक , ओलेक्स , और मिलते जुलते साइट्स पर सामान ( कार , बाइक , मोबाइल फ़ोन ) बिक्री के लिए डालते है और इंडियन आर्मी में काम करता हु बोल के पैसे पहले माँगा के ठगी करते है , हमारी टीम ने ऐसे ही कई साइबर ठगो से बात की और उनकी ठगी को उजागर किया , ये आजकल हम सब साइबर ठुगों से कितना परेशान है ये साइबर चोर हमसबको बेवकूफ बना कर हमारा कमाया हुआ मेहनत का पैसा को हमसे ठग लेते है , फोटो में ऐसे कुछ ठग के द्वारा डाला हुआ एड का फोटो हमने दाल रहा है , बात करने पर इसने कहा मैं पुणे एयरपोर्ट पर आर्मी ड्यूटी पर हु और आपको ये गाडी आपके पते पर भेज दूंगा हमे इसको आर्मी ट्रैंपोर्टेशन चार्ज 3500 रुपया पहले देना पड़ेगा, इसी तरह से हमने फेसबुक , ओलेक्स , क्विकर पर बहुत सारे जाली एड देखे और सबसे बात किया 100 में से 99 एड वाले हमें जालसाज़ मिले , आप लोग तो ऑनलाइन खरीदारी करते है कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखें , जो भी सामान आप खरदीना चाहे उसे देख , जांच परख कर ही खरीदे , फोटो या ऑनलाइन देख कर ना खरीदे , पेमेंट कभी भी ऑनलाइन न करें और हमेशा कॅश मे ही कीजिये , समान देखने के लिए अपने पते पर या भीड़भाड़ वाले जगह पर बेचने वाले को बुलाये , बेचने वाला अपने आप को आर्मी का बोले तो सावधान हो जाए ये 99% फ़्रौड होगा । इस समाचार को जाएदा से जाएदा शेयर करें और अपने दोस्तों को नुक्सान होने से बचाये

Most Popular

Recent Comments