रांची – आज अपने फेस्बूक के माध्यम से काँग्रेस के सीनियर लीडर अमिताभ रंजन ने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी के पास कोई मुद्दा नहीं है झारखंड सरकार के द्वारा किए हुए कार्य की उपलब्धि से घबरा गए हैं और अपने बड़े नेताओं के आदेश का पालन कर रहे हैं की एग्जाम होना चाहिए मैं इनसे जानना चाहता हूं कि कोरोना जैसी बीमारी को लेकर आदरणीय मोदी जी ने लोगों को जागरूक किया ताली बजाओ थाली बजाओ टॉर्च जलाओ दिया जलाओ फोन के फ्लैश लाइट जलाओ यह सब दिखावा था की जनता का समर्थन लेना था आज उसी जनता के बच्चों का एग्जाम लेने पर उतारू है जबकि जान रहे हैं कि पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है एक स्टूडेंट को अगर है तो अनेकों को होगा और ऐसे में परीक्षा लेना जान देने के बराबर है क्योंकि 1 दिन का खर्च ₹18000 हजार रुपया साधारण व्यक्ति खर्च नहीं उठा सकता है इसको देखते हुए आदरणीय हेमंत सोरेन जी ने जो निर्णय लिया है कि अभीबच्चों का परीक्षा नहीं होना चाहिए इस पर केंद्र सरकार को बच्चों के हित को बच्चों के जीवन को महत्व देते हुए एग्जाम का डेट पोस्टपोन करना चाहिए जिस पर किसी भी दल के लोगों को राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जिनके घर का दीपक बुझता है वहीं इस तकलीफ को जानते हैं ईश्वर सद्बुद्धि दे यही प्रार्थना है इतनी हेल्प फैसले की देने में असमर्थ पूरे देश की मेडिकल चिकित्सा बहुत पुअर है धन्यवाद