रांची – झारखंड के एक से दूसरे जिले में बस का परिचालन शुरू करने की राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है। सरकार के इस निर्णय से बस संचालकों और यात्रियों को राहत तो हुई। मगर यात्रियों की जेब पर इसका असर भी पड़ेगा। दरअसल, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बस संचालन के दौरान आधी सीट खाली रहेगी। ऐसे में बस संचालकों ने खाली सीट का किराया, बगल सीट पर बैठने वाले यात्री से ही लेने का निर्णय लिया है। मतलब कहीं जाने पर अगर 50 रुपए लगते थे तो अब यात्रियों को 100 रुपए देने होंगे। रविवार को खादगढ़ा बस स्टैंड में रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जहां यह निर्णय लिया गया।
दोगुना किराया नहीं लेंगे तो बस चलाना संभव नही : एसोसिएशन
अब एक सीट पर बैठने वाले यात्री को 2 सीट का किराया चुकाना होगा। बस मालिकों ने नया रेट चार्ट नहीं बनाया। रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि आधी सवारी ही बैठाने का गाइडलाइन में कहा गया है। ऐसे में अगर दोगुना किराया नहीं लेंगे तो बस चलाना मालिकों के लिए संभव नहीं है। क्योंकि, वर्तमान में एक बस को स्टार्ट कर फिर से रोड में उतारने में 1 लाख से लेकर 1.25 लाख रुपए तक खर्च करना पड़ेगा।
सैनिटाइजर कराने की व्यवस्था भी स्टैंड में रहेगी :
एसोसिएशन की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी बसों काे सैनिटाइज भी करना है। ऐसे में स्टैंड पर ही एक कंपनी के माध्यम से सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जाएगी। कृष्ण मोहन सिंह के अनुसार बस में बिना मास्क के किसी भी यात्री को नहीं बैठाने का सख्ती से निर्देश दिया गया है। सभी एजेंट को कहा गया है कि या तो उन्हें मास्क उपलब्ध कराएं। अगर मास्क नहीं है तो वैसे लोगों काे टिकट नहीं दिया जाएगा।