देवघर। एनजीटी द्वारा नदियों से बालू के उठाव पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके बालू माफिया चोरी-छिपे नदियों से बालू उठाकर बेचने का कार्य कर रहे हैं। अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वह पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई के बावजूद नदियों से बालू का उठाव कर धड़ल्ले से बालू का परिवहन कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार सुबह भी कुंडा पुलिस द्वारा अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। कार्रवाई के संदर्भ में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि एनजीटी द्वारा नदियों से बालू के उठाव पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी कुछ बालू कारोबारी चोरी-छिपे अवैध रूप से नदियों से बालू का उठाव कर परिवहन करने का कार्य कर रहे हैं। इस संदर्भ में सूचना मिलने के बाद रविवार अहले सुबह कुंडा थाना प्रभारी यशवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में अन्य पुलिस बलों के सहयोग से कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पाया गया कि 4 ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लोड कर देवघर की ओर लाया जा रहा है। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी 4 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। ट्रैक्टरों को जब्त करने के बाद पुलिस द्वारा उसे थाना ले आया गया है। मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर खनन पदाधिकारी को भेज दिया गया है। उसके बाद खनन विभाग के निर्देश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ माक्रान्त देवघर