देश में कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू है. भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 41 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, मृतकों का आंकड़ा 71 हजार के करीब पहुंच गया है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के साथ ही संक्रमितों (Covid-19) के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,633 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,633 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक 31,80,865 मरीज करोना से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 41,13,811 जबकि मरने वालों की संख्या 70,626 पहुंच गई है.