12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCorona Updatesइंटर स्टेट और इंटर ड्रिस्ट्रिक्ट मूवमेंट के लिए ई पास अनिवार्य, ऑन...

इंटर स्टेट और इंटर ड्रिस्ट्रिक्ट मूवमेंट के लिए ई पास अनिवार्य, ऑन लाइन करें आवेदन

जिला प्रशासन की अपील बहुत जरूरी हो तभी करें इंटर स्टेट और इंटर ड्रिस्ट्रिक्ट मूवमेंटकोरोना वायरस (कोविड – 19) संक्रमण के फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा *आगामी 10 जून तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह* का विस्तार किया गया है। ऐसे में इंटर स्टेट और इंटर ड्रिस्ट्रिक्ट मूवमेंट के लिए *इंट्री पास (ई – पास)* अनिवार्य किया गया है। बिना ई – पास के मूवमेंट की अनुमति नहीं दी जाएगी। ई – पास के लिए ऑन लाइन आवेदन करना होगा। *ऐसे करें ई पास का आवेदनः*- www.epassjharkhand.nic.in > Create Login ID & Password > Login > Fill up all Column & Upload Document > Sumbit *आवेदन के पश्चात् On Line Entry Pass निर्गत की जाएगी जिसे अपने Login ID से डाउनलोड कर Print निकालकर वाहन* के अगले विंड स्क्रीन पर चिपकाया जाना अनिवार्य होगा।अन्य राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का शत् प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना अनिर्वाय होगा, अन्यथा आपदा प्रबंधन एक्ट से सुरांगत धाराओं के तहत उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।जिला प्रशासन आम – जनों से अपील करती है कि बहुत जरूरी हो तभी इंटर स्टेट और इंटर ड्रिस्ट्रिक्ट मूवमेंट करें, घरों में ही रहें एवं कोरोना संक्रमण फैलाव की रोकथाम में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

Most Popular

Recent Comments