जिले में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए जिले की स्वास्थ्य इकाई को मजबूती प्रदान करने हेतु पीरामल फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 75 पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया।ज्ञात हो कि पूर्व में भी व्यक्तिगत स्तर पर तथा विभिन्न व्यवसायी संगठनों ने स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित जिला प्रशासन की मदद की हैइसी क्रम में पीरामल फाउंडेशन के डीटीएम देवेश सोरेन द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त राम निवास यादव एवं सिविल सर्जन अरविंद कुमार को कंसंट्रेटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया गया।मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने स्वयं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जांच करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर को उपयोग करने की प्रक्रिया बतायी तथा इसे लगा कर ऑक्सीजन स्तर की जांच भी की। साथ ही उपायुक्त ने पीरामल फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि, पिरामल फाउंडेशन के सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं जिले की जनता उनका आभार व्यक्त करती है।