दिल्ली। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को मात दे दी है. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. 25 अगस्त को फेफड़े में संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया. गुरुजी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आई है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को मात दे दी है. पिछले दिनों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुजी को होम आइसोलेशन में ही रखा गया था. बाद में उन्हें रांची स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अब पूरी तरह स्वस्थ हैं गुरुजी25 अगस्त को फेफड़े में संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया. तब से शिबू सोरेन गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे थे. रविवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल शिबू सोरेन दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ लेंगे और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं न्यूज़ सोरस न्यूज़ माक्रान्त देवघर