18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए मेगा जांच शिविर का...

बोकारो – सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए मेगा जांच शिविर का आयोजन

दिनांक 08 सितंबर को रेलवे कॉलोनी, कुमार मंगलम स्टेडियम , बोकारो क्लब, अग्रसेन भवन तथा सेक्टर-12 में कोविड-19 के लिए मेगा जांच शिविर लगाया जा रहा है।
===============================
बोकारो :- बोकारो जिले में दूसरे राज्यों व अन्य जिले से आने वाले लोगो को कोविड-19 के नियंत्रण के लिए बोकारो जिला प्रशासन लगातार जगह-जगह कैम्प लगाकर जांच किया जा रहा है, ताकि बोकारो शहरी क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। इस हेतु *कल दिनांक 08.09.2020 को रेलवे कॉलोनी, कुमार मंगलम स्टेडियम , बोकारो क्लब, अग्रसेन भवन तथा सेक्टर-12 में कोविड-19 के लिए मेगा जांच शिविर लगाया जा रहा है*, जिसमे उपस्थित होकर अपना जांच करालें। कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में भाग लेने वाले सभी लोग मास्क पहनकर आएंगे तथा एसओपी का पालन भी करेंगे। इस मेगा जांच शिविर को सफल बनाने हेतु पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उक्त मेगा जांच शिविर का आयोजन की जानकारी डॉ अशोक कुमार पाठक ने दिया। उन्होंने बोकारो जिला वासियों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाएं। साथ ही बताया कि जो व्यक्ति जिनको कोरोना का किसी प्रकार का लक्षण दिखाई दे रहा हो, वे शिविर में आकर जांच करा सकते है।

Most Popular

Recent Comments