बोकारो :* बोकारो पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए रविवार की देर शाम बाइक पर आए दो अपराधियों ने माराफारी थाना क्षेत्र के एनएच 23 स्थित रीतुडीह में सड़क किनारे गुप्ता राशन दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मृतक के भाई को भी भागते हुए गोली मारी जिससे वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया।
*घटना स्थल पहुंच छानबीन मे जुटी पुलिस*
घायल को स्थानीय लोगों ने तत्काल बोकारो जेनरल अस्पताल लाया गया। जहां घायल सुरेश कुमार गु्प्ता को इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसपी चंदन कुमार झा, सिटी डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, बालीडीह थाना ,माराफारी थाना समेत विभिन्न थानों की पुलिस घटना स्थल पहुंच छानबीन मे जुट गयी है
*पांच से छह राउंड गोलियां चलायी*
पुलिस ने घटना स्थल पर अपराधियों के पास से गिरे दो रिवाल्वर और एक हेलेमट बरामद किया है। घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पांच से छह राउंड गोलियां चलायी है।
*दुकान पहुंच अंधाधुंध फायरिंग करने लगे अपराधी*
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधी गुप्ता राशन दुकान रात आठ व नौ बजे बीच पहुंचे और वहां पर कार्य कर रहे स्टॉफ को हटने को कहा। अचानक जब तक दुकान के मालिक व उनका भाई समझ पाते, अचानक दुकान में आए अपराधी ने फायरिंग शुरु कर दी जिससे दुकान में बैठे एक भाई सुरेश कुमार गुप्ता को गोली लग गयी।
*लोग जुटने लगे तो अपराधी भाग खड़े हुए*
वहीं दूसरा भाई राजू अचानक गोली चलते ही अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करते हुए दुकान के बाहर निकला और इसी बीच अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग जुटे तो अपराधी बाइक पर बैठ भागने लगे और इसी दौरान दोनों के रिवाल्वर और हेलमेट गिर गये।
रिवाल्वर और एक हेलमेट जब्त
दोनों अपराधी बाइक से बालीडीह की ओर भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर गिरे रिवाल्वर और एक हेलमेट जब्त किया। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी से अपराधियों को खंगालने का काम कर रही है।
*दो लोग बाइक से आए और फायरिंग की*
दुकान में कार्य कर रहे कर्मचारी ने बताया कि दो लोग बाइक से आए और उसमें से एक दुकान के पास आकर फायरिंग कर सुरेश को गोली मारी और दूसरे भाई को बाहर गोली मारी। दुकान के अंदर व बाहर खून के धब्बे साफ दिखाई पड़ रहे थे। वहीं दुकान के आसपास मौजूद लड़को ने भी बताया कि आवाज सुनकर वे लोग वहां पहुंचे और घायल को लेकर अस्पताल आए।
*अपराधियों की गिरफ्तारी के हो रहे प्रयास*
एसपी चंदन कुमार झा की मानें तो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं। घटना की वजह क्या है, यह जांच पुलिस कर रही है। न्यूज़ सोर्स जौहर न्यूज़ रांची