दुमका – उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने विभिन्न प्रखंडों से आएं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो भी मामले जनता दरबार में आते हैं उसे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें ताकि ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर ही ग्रामीणों के छोटी-छोटी समस्याओं को निष्पादित करने की बात कही।
इसके अलावे जनता दरबार में सड़क,राशन कार्ड बनाने, पेंशन दिलाने समेत कई मामले आए जिस पर उपायुक्त के द्वारा सबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया।