साहिबगंज – आज उपायुक्त चितरंजन कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्यांए रखीं तथा उनकी सुनवाई हेतु गुहार लगाया।
उपायुक्त श्री कुमार ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए मामलों को संबंधित विभाग में आवश्यक कार्यवाई हेतु भेजा तथा संबंधित पदाधिकारियों को उन सभी मामलों पर कार्यवाई कर जल्द मामलों का निपटारा करने का दिशा निर्देश दिया।
इसी क्रम में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हिट एंड रन मामले में संबंधित 25000 मुआवजे की राशि 5 पीड़ितों के परिवारजनों को सीधे उनके खाते में दिया गया है।
तथा एक पीड़ित स्वर्गीय कमलेश कुमार रजक के पुत्र को उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में 25000 रुपये का चेक प्रदान किया गया।
उपायुक्त श्री कुमार ने हिट एंड रन मामले के पीड़ित स्वर्गीय कलमेश रजक की आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्राथना करते हुए कहा कि वह उनके परिवारजनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त चितरंजन कुमार ने साकारात्मक संदेश देते हुए मिलने वाले सभी आम जनों से कहा कि जिला प्रशासन आपकी सेवा एवं जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा।