18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - जिला कौशल समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न

पूर्वी सिंघभूम – जिला कौशल समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न

पूर्वी सिंघभूम – उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री सूरज कुमार के आदेशानुसार उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में आज जिला कौशल समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भारत सरकार, कौशल विकास एवं उधमशीलता मंत्रालय के तहत देश के आकांक्षी जिलों में चलाए जा रहे SANKALP योजना के तहत Award of Excellence के लिए जिला कौशल विकास योजना तैयार करने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा योजना के उदेश्य पर विचार व्यक्त किया गया। श्री शशि भूषण झा, उप निदेशक (नियोजन)-सह-जिला कौशल पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा जिला कौशल विकास योजना के उदेश्य, योजना के दिशा-निर्देश, कार्यान्वयन, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। बैठक के दौरान SANKALP के दौरान बनाये जा रहे जिला कौशल विकास योजना की रूप रेखा का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन सुश्री माला आडवाणी- आकांक्षी जिला फेलो के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस योजना के अन्तर्गत देश के सभी आकांक्षी जिलों से प्राप्त योजना के मूल्यांकन के पश्चात भारत सरकार द्वारा Award of Excellence प्रदान किया जायेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा भी अपना बहुमूल्य सुझाव प्रदान किया गया। श्रीमती अनिता सहाय-निदेशक, आई.टी.डी.ए, श्री आर.पी.सिंह-श्रम अधीक्षक, श्री जेवियर एक्का-डी.पी.एम, जेएसएलपीएस, श्री कैप्टन अमिताभ- टाटा स्टील( हेड स्कील डेवेलपमेन्ट), श्री निर्मल कुमार- प्रतिनिधि जिला उद्योग केन्द्र, श्री दिवाकर सिन्हा- LDM, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, श्री नितेश धुत, उपाध्यक्ष- सिंहभूम चैम्बर आॅफ इन्डास्ट्रीज एवं श्री सतीष जोशी, प्राचार्य, एन.टी.टी.एफ उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments